12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha News: अमरोहा में एक रात में तीन दुकानों से चोरी, हजारों का माल किया पार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Amroha News: अमरोहा के डिडौली इलाके में बीती रात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बना लिया। चोर दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपए का माल साफ कर अपने साथ ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
theft-from-three-shops-in-one-night-in-amroha.jpg

Amroha News Today: दुकानों में चोरी की सूचना मिलते ही तमाम व्यापारी भी मौके पर आ गए। इसके साथ ही दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चोर दुकान का ताला तोड़ते हुए साफ-साफ दिखाई दिए। इतना ही नहीं चोरों ने सीसीटीवी कैमरे में खुद को कैद होता देख सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ने का प्रयास किया। फिलहाल व्यापारी सुरक्षा फोरम ने कोतवाली में तहरीर देकर हजारों रुपए की चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने की मांग उठाई है।


घटना डिडौली थाना इलाके में डिडौली की है। डिडौली में सड़क किनारे दुकाने हैं। बीती शुक्रवार की रात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ दिए। इसमें पवन कुमार की मोबाइल की दुकान है। मोहम्मद फैज की कपड़े की दुकान थी, जबकि कुलदीप गुप्ता की ज्वेलर्स की दुकान थी। हालांकि ज्वेलर्स की दुकान में चोर चोरी नहीं कर पाए, लेकिन ताले तोड़ने का प्रयास किया। ताले तोड़ते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जब चोर की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो चोर ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें:महिला को जलाकर मारने की कोशिश में पति सहित तीन को 7 साल की कैद, 23 साल चला मुकदमा


सीसीटीवी कैमरे को तोड़ते हुए चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। उधर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारियों ने डिडौली कोतवाल को प्रार्थना पत्र देकर तीनों दुकानें के ताले तोड़ने और हजारों रुपए की चोरी करने की घटना का जल्द खुलासा करने की मांग उठाई है। उधर डिडौली कोतवाल पंकज तोमर न बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।