
Road Accident in Amroha: बतादें कि हादसे में 55 वर्षीय राजपाल सिंह एवं उनके 25 वर्षीय बेटे प्रवीण तथा दूसरी बाइक पर सवार 27 वर्षीय अरुण कुमार की मौत हो गई जबकि संजय सुनील और जयवीर को रहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है। थाना प्रभारी रमेश सहरावत ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हुई है जबकि तीन लोग घायल हैं।
आमने-सामने की हुई टक्कर
जिले के रहरा थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी राजपाल सिंह अपने बेटे प्रवीण कुमार तथा गांव के जयवीर व सुनील के साथ गंगानगर में शादी समारोह से लौट रहे थे। रहरा में बिजली उपकेंद्र के नजदीक विपरीत दिशा से आई बाइक से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर ग्राम रहरई निवासी अरुण कुमार तथा संजय कुमार सवार थे। वह विवाह समारोह में शामिल होने अमरोहा जा रहे थे।
हादसे में तीन लोगों की हुई मौत
हादसे में 55 वर्षीय राजपाल सिंह और उनके 25 वर्षीय बेटे प्रवीण, दूसरी बाइक पर सवार 27 वर्षीय अरुण कुमार की मौत हो गई, जबकि संजय, सुनील और जयवीर को रहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है।
हेलमेट लगाया होता तो बच सकती थी जान
थाना प्रभारी रमेश सहरावत ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हैं। अगर बाइक सवार लोगों ने हेलमेट लगाया होता तो शायद उनकी जान बच जाती।
Updated on:
05 Mar 2024 04:58 pm
Published on:
05 Mar 2024 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
