
Traffic Chaos in Amroha: गजरौला में इंदिरा चौराहे पर मौजूद लोगों से जब जाम लगने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस की उदासीनता के चलते यह हालात पैदा हुए है। चौराहे से पुलिस गायब है। लगभग एक घंटे तक इंदिरा चौक पर जाम के हालात बने रहे। जाम की सूचना मिलते ही कस्बा प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डंडा फटकार कर जाम को खुलवाया।
भाई दूज पर चरमराई यातायात व्यवस्था
भाई दूज पूर्व पर हाईवे पर यातायात व्यवस्था चरमराई रही। इसके साथ ही विभिन्न संपर्क मार्गों पर भी यातायात का काफी दबाव रहा। विभिन्न स्थानों पर पुलिस पिकेट स्थापित होने के बावजूद हाईवे पर जाम में वाहन रेंगते नजर आए। भैया दूज के पर्व पर बुधवार को समस्या जटिल रही।
हाईवे पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। इंदिरा चौक, रोडवेज बस स्टैंड आदि स्थानों पर जाम के हालात बने रहे। जाम में फसेने की वजह से लोगों को मिनटों का सफर घटों मे तय करना पड़ा।
भाई दूज पर बहनों को करना पड़ा परेशानियों का सामना
अमरोहा में भाई दूज पर बहनों को भाइयों के घर जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन विभाग की व्यवस्था पूरी तरह धड़ाम साबित हुई है। बसों में भारी भीड़ के चलते बहनों को कई किलोमीटर तक का सफर खड़े होकर ही तय करना पड़ रहा है। इसके साथ ही बस स्टैंड और मार्गों पर बसों के इंतजार में यात्री भारी संख्या में खड़े नजर आए। हालांकि परिवहन विभाग ने सभी रूट पर बस के चक्कर बढ़ाने और अतिरिक्त बसें चलाने का दावा किया है।
Published on:
15 Nov 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
