16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलटी, युवती की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

Accident in Amroha: यूपी के अमरोहा में भात से लौटते समय एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलट गई। हादसे में 20 वर्षीय युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि..

less than 1 minute read
Google source verification
Tragic accident in Amroha

अमरोहा में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलटी..

Tragic accident in Amroha: अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। भात देकर लौट रहे लोगों की ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। इस हादसे में एक 20 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चक कुदैना से मलकपुर रिश्तेदारी में गए थे लोग

जानकारी के अनुसार गजरौला थाना क्षेत्र के गांव चक कुदैना निवासी लोग रहरा क्षेत्र के मलकपुर गांव में एक रिश्तेदारी में भात देने गए थे। लौटते समय जैसे ही उनका वाहन भावली गांव के पास नदी पुल के नजदीक पहुंचा, ट्रॉली का चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रॉली खाली नदी में पलट गई।

माया की मौके पर मौत, कई घायल

हादसे में चक कुदैना निवासी राम सिंह उर्फ मस्ता की 20 वर्षीय बेटी माया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रॉली में सवार संतोष, अर्चना, दया, प्रीति समेत छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप

घटना की जानकारी मिलते ही रहरा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें:फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान चली गोली, खेत में काम कर रहे किसान को लगी, इलाके में मचा हड़कंप

पुलिस कर रही मामले की जांच

सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।