
अमरोहा में हाइवे पर दर्दनाक हादसा
Tragic accident on highway in Amroha: अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-9 पर गांव ख्यालीपुर के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में मातम छा गया है।
बता दें कि थाना गजरौला इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतक की पहचान मुरादाबाद के थाना कुंदरकी इलाके के मोहल्ला पैठ बाजार निवासी नूर मोहम्मद (43) के रूप में हुई है। नूर मोहम्मद नगर पंचायत कुंदरकी में बिजली फीडर के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को वह अपनी बाइक से कुंदरकी से मेरठ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गजरौला सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना से परिवार में मातम पसर गया है।
Published on:
22 Mar 2025 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
