23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google Maps: गूगल मैप की गलती से ट्रक फंसा संकरी गली में, टूटे दो बिजली के पोल, पढ़ें पूरी खबर

Google Maps: यूपी के अमरोहा में गूगल मैप की गलती से एक ट्रक संकरी गली में फंस गया, जिससे इलाके में जाम लग गया और दो बिजली के पोल टूट गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Truck stuck in narrow lane due to Google Maps mistake

Google Maps: गूगल मैप की गलती से ट्रक फंसा संकरी गली में..

Truck stuck in narrow lane due to Google Maps mistake: रविवार सुबह गूगल मैप के गलत दिशा-निर्देश के चलते एक ट्रक शहर की संकरी गलियों में फंस गया। यह घटना जाम का कारण बन गई और दो बिजली के पोल भी टूट गए।

सड़क पर फंसा ट्रक बना मुसीबत

घटना अमरोहा शहर के मंडी चौब चौराहे की है, जहां गूगल मैप की गलत जानकारी के कारण एक भारी ट्रक जट बाजार चौराहे से होते हुए स्टेट बैंक तिराहा पार कर मंडी चौब चौराहे तक पहुंच गया। यहां चारों ओर से सड़कें संकरी होने के कारण ट्रक बीच चौराहे पर फंस गया। न आगे निकलने की जगह रही और न पीछे मुड़ने की।

भीड़ होती तो और बिगड़ती स्थिति

गनीमत रही कि यह घटना सुबह के समय हुई, जब चौराहे पर भीड़ कम थी। अन्यथा ट्रैफिक जाम और हादसे की संभावना बढ़ सकती थी।

पुलिस-पालिका की टीम ने संभाला मोर्चा

ट्रक फंसने की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को किसी तरह बाहर निकाला गया। इस दौरान ट्रक की चपेट में आकर दो बिजली के पोल भी टूट गए।

बड़े वाहनों के लिए पहले से है रोक

कांठ रोड अमरोहा को उत्तराखंड, बिजनौर और मुरादाबाद जिलों से जोड़ता है, लेकिन यह मार्ग संकरा होने के कारण यहां बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक है। इसके बावजूद गूगल मैप के कारण चालक गलत रास्ते पर चला गया।

यह भी पढ़ें:ज्योति हत्याकांड का खुलासा, पति से नहीं था लगाव, फेसबुक पर हुआ प्यार बना मौत की वजह

जल्द लगेगा साइन बोर्ड

नगर पालिका के ईओ डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि जल्द ही कांठ रोड पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।