
Minister KP Malik: अमरोहा पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री केपी मलिक।
Minister KP Malik In Amroha News: उत्तर प्रदेश सरकार के वन पर्यावरण जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्य मंत्री केपी मलिक (Minister KP Malik) अमरोहा पहुंचे। जहां कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को अधूरी पड़े सड़कों के निर्माण को जल्द पूरा करने, पाइप लाइन डालने को तोड़ी गई सड़क को सही कराने, स्कूलों के ऊपर से विद्युत लाइन हटाने, छुट्टा पशुओं को गौशाला भिजवाने, किसानों की समस्याओं को तत्काल दूर कराने की बात पर जोर दिया।
इसके साथ ही सीएमओ द्वारा लापरवाही बरतने पर मंत्री केपी मलिक (Minister KP Malik) ने सख्त कार्रवाई कराने की चेतावनी दी। कहा कि आइंदा शिकायत मिली तो कार्रवाई निश्चित है। इस दौरान बैठक में भाजपा सांसद कंवर सिंह तंवर, विधायक राजीव तरारा, महेंद्र सिंह खड़गवंशी, शिक्षक विधायक हरी सिंह ढिल्लो एवं सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के वन पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मलिक (Minister KP Malik) अमरोहा पहुंचे। जहां कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों एवं भाजपा सांसद, विधायक और नेताओं संग जिले के सभी विकास कार्यों सहित आदि चीजों को लेकर बैठक ली।
बैठक के दौरान मंत्री केपी मलिक (Minister KP Malik) ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, किसानों, दलितों और पिछड़ों को साथ लेकर चलने का काम कर रही है। इसलिए सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाया। जिसके लिए कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने लापरवाही सामने आने पर सीएमओ को फटकार लगाई। कहा कि आइंदा अगर शिकायत मिली तो जरूर कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
18 Sept 2024 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
