15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डबल मर्डर के मास्‍टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर अशोक की तलाश में अब यूपी एसटीएफ

Amroha Double Murder: अशोक हापुड़ के थाना सिंभावली के गांव बीरसिंहपुर का रहने वाला है और सिंभावली थाने का ही हिस्ट्रीशीटर भी है।

2 min read
Google source verification
Double Murder in Amroha

Double Murder in Amroha: अमरोहा जिले के गुलालपुर के जंगल में हुए दोहरे हत्याकांड के मास्टर माइंड अशोक को 6 टीमें 23 दिन बाद भी पकड़ने में नाकाम हैं। जबकि वारदात को अंजाम देने में सामने आए चार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। तीन ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। मास्टर माइंड की गिरफ्तारी के लिए प्रदेश की एसटीएफ को भी लगा दिया गया है।

शातिर किस्म का अपराधी है अशोक
दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर अशोक शातिर किस्म का अपराधी है। सुंदरभाटी व आंशु जाट के मिर्ची गैंग का सदस्य होने की वजह से वह पुलिस से बचने के रास्ते भी जानता है। यही वजह है कि वो फरारी के इस समय पर मोबाइल का उपयोग नहीं कर रहा है। इसलिए पुलिस के हाथ उस तक नहीं पहुंच रहे हैं। खास बात है कि अब उसे पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ की टीम भी लग गई है। थाना पुलिस उसके इनाम को बढ़ाने के लिए पत्राचार भी करने लगी है।

ये था पूरा मामला
9 अक्तूबर की रात थाना क्षेत्र का गंगा पार का गुलालपुर का जंगल दोहरे हत्याकांड से दहल उठा था। बदमाशों ने फार्म हाउस पर रहने वाले मेरठ के सीना निवासी अनिरुद्ध व गौतमबुद्ध नगर के बोड़ाकी गांव निवासी रतनपाल भाटी की बलकटी व नल के हत्थे से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। बदमाश फार्म हाउस के नौकर जीतपाल निवासी नया गांव हापुड़ को अधमरा कर छोड़ गए थे।

यह भी पढ़ें:सीओ कोतवाली के गनर ने खुद को गोली से उड़ाया, पत्नी से विवाद की बात आई सामने

हत्या का आरोप हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर निवासी अशोक पर है। वह अभी हाथ नहीं लगा है। उस पर आरोप है कि उसने गांव के ही विनय, कपिल, दिनेश, गजरौला थाना क्षेत्र के मुरादपुर निवासी जितेंद्र भड़ाना, गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी चंद्रपाल, हैदरपुर निवासी सुरेंद्र व उसके भाई सुरजन और मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के सारंगपुर निवासी अब्बास, भड़ौली निवासी अंकुर के साथ मिल कर वारदात को अंजाम दिया।

उसने हत्या की साजिश अशोक व जितेंद्र भड़ाना के साथ मिल कर रची थी। जितेंद्र भड़ाना, अब्बास, चंद्रपाल व सुरेंद्र 14 अक्तूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए। दो दिन बाद हत्यारोपी दिनेश गिरफ्तार कर लिया गया। अंकुर उर्फ बोलू ने 14 साल पुराने मामले में न्यायालय में समर्पण कर दिया। विनय ने मंगलवार को अमरोहा न्यायालय में सरेंडर किया। उससे पहले सुरजन भी आत्म समर्पण कर चुका है।

आरोपी को पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ को लगाया
इस मामले में पुलिस दस हत्यारोपितों को जेल भेज चुकी है लेकिन, घटना का मास्टर माइंड अशोक अभी तक फरार है। जबकि उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। पुलिस की 6 टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दे रही हैं। अब यूपी एसटीएफ को पकड़ने के लिए लगाया है। उसके इनाम को बढ़ाने के लिए भी पत्राचार शुरू हो गया है। उम्मीद है कि 50 हजार रुपये का इनाम होगा।