Video:हादसे का वीडियो देख डर जाएंगे आप, छत पर रस्सी बांध रहे लड़के के साथ हो गया कांड
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 15 साल के उज्जैर की छत से रिगने से मौत हो गई। वह छत पर रस्सी बांधने गया था, पैर फिसलने से तीसरी मंजिल से वह नीचे आ गिरा। जमीन में सिर टकराने से उसकी मौत हो गई। छत से गिरते लड़के का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।