
Amroha News: युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान..
Amroha News Today: अमरोहा के फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम कर रहे एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले युवक ने वीडियो बनाकर कंपनी के अन्य कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी थी। उसने कहा कि "मुझे आज शर्मिंदा होना पड़ रहा है, आज अपनी जान देनी पड़ रही है। मुझे इतना जलील कर दिया, इतना जलील कर दिया चोर तक कहा गया।…. ये बोलते हुए एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी।"
जानकारी के अनुसार, संभल निवासी रितिक (25) धनौरा में अमरोहा रोड पर स्थित एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता था। मंगलवार रात उसने दिल्ली जाने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रितिक ने खुदकुशी करने से पहले वीडियो बनाकर कंपनी के अन्य कर्मचारियों को मोबाइल पर भेजकर इस बारे में बताया था।
कंपनी के कर्मचारी पुलिस को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। वहां रितिक का शव पड़ा था। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त उसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने की है। वहीं दूसरी ओर गढ़वाल एक्सप्रेस के लोको पायलट ने भी घटना के बारे में धनोरा के रेलवे स्टेशन पर मेमो दिया।
Published on:
05 Feb 2025 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
