
Amroha: रील बनाने के चक्कर में गंगा में कूदा युवक..
Young man jumped into Ganges to make reel amroha: सोशल मीडिया पर रील बनाने की चाहत एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गई। अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी 18 वर्षीय अरुण की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। उसका शव तीन दिन बाद रविवार रात को नदी में तैरता मिला।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को अरुण अपने दोस्तों के साथ तिगरी गंगा में नहाने गया था। इसी दौरान वह सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के चक्कर में बांध से नदी में कूद गया। लेकिन छलांग लगाते ही वह पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलने पर गाजियाबाद से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। इसके अलावा स्थानीय गोताखोर ओमपाल सिंह और ठाकुर सिंह भी सर्च ऑपरेशन में जुटे रहे। तीन दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार रात अरुण का शव नदी में मिला।
गजरौला थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि शव मिलने के बाद परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को घर ले गए। इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ की दौड़ में युवा अपनी जान की परवाह तक नहीं कर रहे हैं।
Published on:
02 Jun 2025 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
