18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha: रील बनाने के चक्कर में गंगा में कूदा युवक, तीन दिन बाद मिला शव, परिवार में छाया मातम

Amroha News: यूपी के अमरोहा में रील बनाने के चक्कर में 18 वर्षीय युवक की गंगा नदी में डूबकर मौत हो गई। तीन दिन की तलाश के बाद उसका शव..

less than 1 minute read
Google source verification
young man jumped into Ganges to make reel amroha

Amroha: रील बनाने के चक्कर में गंगा में कूदा युवक..

Young man jumped into Ganges to make reel amroha: सोशल मीडिया पर रील बनाने की चाहत एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गई। अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी 18 वर्षीय अरुण की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। उसका शव तीन दिन बाद रविवार रात को नदी में तैरता मिला।

रील बनाने के लिए बांध से लगाई छलांग

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को अरुण अपने दोस्तों के साथ तिगरी गंगा में नहाने गया था। इसी दौरान वह सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के चक्कर में बांध से नदी में कूद गया। लेकिन छलांग लगाते ही वह पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई।

तीन दिन तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलने पर गाजियाबाद से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। इसके अलावा स्थानीय गोताखोर ओमपाल सिंह और ठाकुर सिंह भी सर्च ऑपरेशन में जुटे रहे। तीन दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार रात अरुण का शव नदी में मिला।

यह भी पढ़ें:टोरेंट गैस सप्लाई बंद, मुरादाबाद की 200 से ज्यादा निर्यात फैक्ट्रियां प्रभावित, ऑर्डर डिले का खतरा

परिजन बिना पोस्टमॉर्टम के ले गए शव

गजरौला थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि शव मिलने के बाद परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को घर ले गए। इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ की दौड़ में युवा अपनी जान की परवाह तक नहीं कर रहे हैं।