18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad: टोरेंट गैस सप्लाई बंद, मुरादाबाद की 200 से ज्यादा निर्यात फैक्ट्रियां प्रभावित, ऑर्डर डिले का खतरा

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की पाइपलाइन मरम्मत के चलते टोरेंट गैस लिमिटेड ने औद्योगिक गैस की सप्लाई अस्थायी रूप से बंद कर दी है। इससे करीब 200 निर्यात फैक्ट्रियों में प्लेटिंग..

2 min read
Google source verification
Torrent gas supply stopped in Moradabad

Moradabad: टोरेंट गैस सप्लाई बंद..

Torrent gas supply stopped in Moradabad: मुरादाबाद में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) की पाइपलाइन की मरम्मत के चलते टोरेंट गैस लिमिटेड ने औद्योगिक गैस आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी है। कंपनी ने 2 जून की रात 11 बजे तक गैस सप्लाई रोकने की घोषणा की है। इस कारण दिल्ली रोड व अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की लगभग 200 निर्यात इकाइयों में उत्पादन कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्लेटिंग, पाउडर कोटिंग और भट्ठियों से जुड़ी गतिविधियां पूरी तरह ठप हैं।

निर्यातकों को भारी नुकसान की आशंका

गैस आपूर्ति बाधित होने से फैक्ट्रियों में चल रहे ऑर्डर तैयार करने का काम रुक गया है। निर्यातकों का कहना है कि एक दिन की देरी से भी कंटेनर शिपमेंट मिस हो सकता है, जिससे उन्हें अगली खेप भेजने के लिए एक हफ्ते तक इंतजार करना पड़ता है। इससे न केवल डिलीवरी में देरी होती है, बल्कि ग्राहक भी दबाव बनाते हैं और आर्थिक नुकसान की आशंका रहती है।

कुछ निर्यातकों ने समय रहते की तैयारी

टोरेंट गैस द्वारा पहले ही सूचना देने के बावजूद कई उद्यमियों ने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की थी। जिन फैक्ट्रियों में सिलिंडरों की व्यवस्था नहीं हो पाई, वहां 2 जून तक सभी गैस-आधारित कार्य बंद कर दिए गए हैं। हालांकि कुछ निर्यातकों ने सिलिंडरों के जरिए तैयारी कर ली थी, जिससे उनके काम पर असर नहीं पड़ा।

सीएनजी वाहन चालकों की भी बढ़ी मुश्किलें

गैस आपूर्ति बंद होने का असर सिर्फ फैक्ट्रियों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि सीएनजी वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मुरादाबाद में टोरेंट गैस के 26 सीएनजी स्टेशन हैं, लेकिन फिलहाल केवल छह स्टेशनों पर ही गैस उपलब्ध रही। कई ऑटो चालकों ने गैस न मिलने पर अपने वाहन खड़े कर दिए।

यह भी पढ़ें:बिजनौर में निर्माणाधीन अंडरपास का स्लैब गिरा, 5 मजदूर दबे, कंपनी प्रबंधन पर घटना छिपाने का आरोप

टोरेंट गैस के सहायक महाप्रबंधक पी.के. चौधरी ने बताया कि हमने जिला प्रशासन को स्थिति की जानकारी दी है और सहयोग मांगा है। सोमवार रात 11 बजे से गैस आपूर्ति बहाल हो जाएगी। इसके बाद समस्या नहीं होगी।

फैक्ट्रियों में पीक सीजन, अमेरिका-यूरोप के ऑर्डर अटके

वर्तमान में फैक्ट्रियों में पीक सीजन चल रहा है। अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों के ऑर्डर तैयार किए जा रहे हैं। अमेरिका के ऑर्डर विशेष रूप से जल्द शिपमेंट के लिए तैयार थे, लेकिन गैस की सप्लाई बाधित होने से इन ऑर्डरों पर असर पड़ा है। उम्मीद है कि 3 जून से गैस आपूर्ति बहाल होने के बाद फैक्ट्रियों में काम दोबारा सुचारु रूप से शुरू हो सकेगा।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग