31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha Murder: अमरोहा में युवक ने की गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या, बोला- दूसरे से बात करती थी, इसलिए मार डाला

Amroha Murder: यूपी के अमरोहा में प्रेमिका की हत्या कर होटल कारोबारी पुलिस चौकी में पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। होटल कारोबारी ने बताया कि दूसरे लड़के से बात करने के शक में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
young man shot his girlfriend dead In Amroha

Amroha Murder: अमरोहा में युवक ने की गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या, बोला- दूसरे से बात करती थी, इसलिए मार डाला..

Amroha Murder: अमरोहा में होटल कारोबारी ने प्रेमिका के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह वारदात के बाद लाश को कमरे में छोड़कर थाने पहुंच गया। उसने कहा- प्रेमिका दूसरे लड़के से बात करती थी, इसलिए उसे मार दिया। उसकी लाश मेरे होटल के कमरे में पड़ी हुई है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्रेमिका के सिर में मारी गोली

बता दें कि थाना बछरायूं इलाके के गांव धनौरी खुर्द निवासी अंकुश हाईवे किनारे पर एक गेस्ट हाउस चलाता है। गेस्टहाउस संचालक अंकुश का डेढ़-दो साल से हरिद्वार के कनखल क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अंकुश को शक था कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से भी बातचीत करती है। इसलिए अंकुश ने प्रेमिका को अपने गेस्ट हाउस पर बुलाया। गेस्ट हाउस की दूसरी मंजिल पर बने पहले कमरे में ही रात में दोनों के बीच विवाद भी हुआ। इसके बाद अंकुश ने प्रेमिका के सिर में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गाड़ियों की छत पर युवकों का स्टंट, Video देख पुलिस के भी उड़े होश, ट्रैफिक नियम तार-तार

हत्या करने के बाद आरोपी का सरेंडर

हत्या करने के बाद अंकुश पास में ही स्थित पुलिस चौकी पर पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए और तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया। एएसपी राजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। युवती के परिवार के लोगों को मामले की सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही।