1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में गाड़ियों की छत पर युवकों का स्टंट, Video देख पुलिस के भी उड़े होश, ट्रैफिक नियम तार-तार

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में युवकों का कार की छत और बोनट पर बैठकर स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है साथ ही केस दर्ज कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Moradabad News: स्टंट करने का ताजा मामला मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके से सामने आया है। इस वीडियो में एक दर्जन से ज्यादा स्टंटबाज युवक कार की छतों पर बैठ कर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए हैं। वीडियो में कारों के नंबर भी साफ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस में हड़कंप मच गया है।

14 सेकेंड का वीडियो वायरल

थाना कटघर इलाके में बनाया गया 14 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सफेद रंग की कार की छत पर दो लड़के बैठे हैं। जबकि एक बोनट पर है। चार युवक खिड़की से बाहर निकल कर खड़े हैं। चलती कार की बगल में कई बाइक भी हैं, जिसमें बिना हेलमट दो-दो, तीन-तीन युवक चल रहे हैं।

केस दर्ज जांच में जुटी पुलिस

विडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराधा सिंघल ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में उन्होंने जांच शुरू की तो स्पष्ट हो गया कि सभी युवक यातायात नियमों को ताक पर रखकर खुद की और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। एसएचओ कटघर ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे नंबर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। जल्दी ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।