
Moradabad News: स्टंट करने का ताजा मामला मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके से सामने आया है। इस वीडियो में एक दर्जन से ज्यादा स्टंटबाज युवक कार की छतों पर बैठ कर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए हैं। वीडियो में कारों के नंबर भी साफ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस में हड़कंप मच गया है।
थाना कटघर इलाके में बनाया गया 14 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सफेद रंग की कार की छत पर दो लड़के बैठे हैं। जबकि एक बोनट पर है। चार युवक खिड़की से बाहर निकल कर खड़े हैं। चलती कार की बगल में कई बाइक भी हैं, जिसमें बिना हेलमट दो-दो, तीन-तीन युवक चल रहे हैं।
विडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराधा सिंघल ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में उन्होंने जांच शुरू की तो स्पष्ट हो गया कि सभी युवक यातायात नियमों को ताक पर रखकर खुद की और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। एसएचओ कटघर ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे नंबर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। जल्दी ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
11 Mar 2025 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
