29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में छेड़खानी के विरोध में युवक पर हमला, पुलिस एनकाउंटर में दो भाई अरेस्ट, एक को लगी गोली

Amroha Crime: अमरोहा के धनौरा क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर दूसरे समुदाय के ग्रामीण पर दो भाइयों ने हमला कर दिया था। दो आरोपियों को गजरौला पुलिस ने चौबीस घंटे के अन्दर ही एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
youth-attacked-in-amroha-in-protest-against-teasing.jpg

Amroha Encounter: सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि धनौरा थाना क्षेत्र के डींगरा निवासी ने छेड़खानी का विरोध किया तो दो भाइयों ने उस पर तलवार से हमला कर दिया था। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। दोनों आरोपियों की तलाश चल रही थी। पुलिस जब दोनों की गिरफ्तारी करने गई तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों को पकड़ लिया गया है।

पुलिस ने लिया एक्शन
घायल आरोपी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया है। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया गुरुवार की सुबह गजरौला थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह को सूचना मिली कि धनौरा थाना क्षेत्र के डींगरा निवासी ग्रामीण नौ सिंह पर तलवार से हमला करने वाले के दो भाई मोहरका पट्टी वाले मार्ग से जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:सीएए लागू होने के बाद हालात और बिगड़ेंगे- सांसद बर्क, देश चलाने के लिए मोहब्बत की जरूरत

पुलिस ने सरेंडर के लिए कहा तो कर दी फायरिंग
दोनों आरोपी दिल्ली भागने की फिराक में हैं। इसके बाद इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तिगरी-गजरौला मार्ग से मोहरका पट्टी की तरफ जा रहे दोनों भाइयों को घेर लिया गया। पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने बचाव में जवाबी फायरिंग की।

सलमान को पैर में लगी गोली
पुलिस की गोली सलमान निवासी डींगरा के पैर में लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। भागने की कोशिश कर रहे उसके साथी शहनवाज को भी पकड़ लिया गया। घायल सलमान को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।