24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में युवाओं ने किया तेज रफ्तार बाइक पर स्टंट, जांच में जुटी पुलिस

Amroha News: यूपी के अमरोहा में दो युवकों का बिना हेलमेट के तेज रफ्तार बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
youth performed stunts on high speed bikes In Amroha

अमरोहा में युवाओं ने किया तेज रफ्तार बाइक पर स्टंट

Amroha News Today: अमरोहा जिले के गांव महम्दी की मढैयो से एक खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे यह वीडियो सामने आया, जिसमें दो युवक बिना हेलमेट के तेज रफ्तार बाइक पर खतरनाक करतब करते नजर आ रहे हैं।

जिले में बढ़ रही स्टंटबाजी की घटनाएं

अमरोहा जिले में युवाओं के बीच स्टंटबाजी का जुनून दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। अमरोहा के विभिन्न इलाकों से लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो न सिर्फ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में स्टंटबाजी और रेसिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे सड़क पर चल रहे आम लोगों को डर बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से ऐसी गतिविधियों पर सख्त लगाम लगाने की मांग की है।

पुलिस हरकत में, जांच शुरू

वीडियो वायरल होने के बाद अमरोहा देहात थाना पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:संभल में चकरोड़ विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, किसान की गोली मारकर हत्या, चार लोग घायल

लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और भविष्य में कोई बड़ा हादसा टाला जा सके।