
अमरोहा में युवाओं ने किया तेज रफ्तार बाइक पर स्टंट
Amroha News Today: अमरोहा जिले के गांव महम्दी की मढैयो से एक खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे यह वीडियो सामने आया, जिसमें दो युवक बिना हेलमेट के तेज रफ्तार बाइक पर खतरनाक करतब करते नजर आ रहे हैं।
अमरोहा जिले में युवाओं के बीच स्टंटबाजी का जुनून दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। अमरोहा के विभिन्न इलाकों से लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो न सिर्फ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में स्टंटबाजी और रेसिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे सड़क पर चल रहे आम लोगों को डर बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से ऐसी गतिविधियों पर सख्त लगाम लगाने की मांग की है।
वीडियो वायरल होने के बाद अमरोहा देहात थाना पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और भविष्य में कोई बड़ा हादसा टाला जा सके।
Published on:
01 May 2025 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
