29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल में चकरोड़ विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, किसान की गोली मारकर हत्या, चार लोग घायल

Sambhal News: संभल में चकरोड़ विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें 55 वर्षीय किसान साहिब सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

May 01, 2025

Chakrod dispute became the reason for bloody conflict in Sambhal

संभल में चकरोड़ विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण..

Sambhal News Today: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में मनरेगा के तहत हो रहे निर्माण कार्य के दौरान चकरोड़ (गांव का रास्ता) को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। विवाद के दौरान हुई फायरिंग में एक किसान की मौत हो गई जबकि उसके चार परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह सनसनीखेज मामला कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के भीकमपुर गांव का है, जहां बुधवार को नाले और सीसी टाइल्स निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान चकरोड़ को लेकर पहले से चला आ रहा विवाद दोबारा उभर गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को इसी विवाद को सुलझाने के लिए खुद एसडीएम निधि पटेल राजस्व टीम के साथ गांव पहुंची थीं और दोनों पक्षों में समझौता करवाया गया था।

विवाद के बाद हुई फायरिंग

लेकिन बुधवार सुबह एक पक्ष के सुभाष यादव ने दोबारा काम रुकवाने की कोशिश की। इस पर विवाद इतना बढ़ गया कि सुभाष यादव अपने बेटों अमित और अजय के साथ लाइसेंसी बंदूक और रायफल लेकर मौके पर पहुंचा और 55 वर्षीय किसान साहिब सिंह पर फायरिंग कर दी।

किसान की मौत, परिजनों की हालत गंभीर

गोली लगने से साहिब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उन्हें बचाने पहुंचे उनका बेटा, दो भतीजे और पिता भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:संभल समेत कई जिलों में बदले गए जिला न्यायाधीश, 42 न्यायाधीशों को मिली नई जिम्मेदारी

घटना उस समय हुई जब गांव से जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर निर्माण कार्य चल रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।