2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

281 ग्राम पंचायतों के बनेंगे 4519 पंच, महिलाओं का भी रहेगा दबदबा

जिले के पंच, सरपंच, जनपद अध्यक्ष तथा जिपं सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण कार्रवाई सम्पन्न

3 min read
Google source verification
4519 panches will be made of 281 gram panchayats, women will also domi

281 ग्राम पंचायतों के बनेंगे 4519 पंच, महिलाओं का भी रहेगा दबदबा

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020 के अंतर्गत शासन द्वारा जारी आरक्षण के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायतों के पंचों, सरपंचों, जनपद पंचायतों के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों एवं अध्यक्ष तथा जिपं सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया है कि जिले के विकासखंड अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, पुष्पराजगढ़ के कुल 28१ ग्राम पंचायतों के 4५19 पंच वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई की गई है। जिसके अनुसार 329 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, 3005 अजजा, 297 अपिव, 938 अनारक्षित(सामान्य), 221 अजा(महिला), 1555 अजजा(महिला), 180 अपिव, 355 अनारक्षित सामान्य(महिला) का आरक्षण किया गया है। ग्राम पंचायत सरपंच पद के आरक्षण में विकासखंड अनूपपुर के 49 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद का आरक्षण अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए किया गया है, जिनमें 25 पद महिला अजजा वर्ग, जैतहरी के 82 ग्राम पंचायतों को अजजा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, जिनमें 41 पद महिला अजजा के लिए, कोतमा जनपद के 31 ग्राम पंचायतों के 31 पदों को अजजा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, जिनमें 16 पद महिला अजजा वर्ग, पुष्पराजगढ़ विकासखंड की 119 ग्राम पंचायतों के पद अजजा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिनमें 60 पद महिला अजजा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस तरह जिले की कुल 281 ग्राम पंचायतों को अजजा वर्ग के लिए आरक्षित करते हुए 142 पद महिला अजजा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। वहीं जनपद पंचायत अनूपपुर के लिए निर्धारित 17 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के प्रवर्गवार आरक्षण निर्धारित किया गया है। 2 पद अजा, 9 पद अजजा, 2 पद अपिव, 4 पद अनारक्षित सामान्य घोषित किए गए हैं। जिनमें 9 निर्वाचन क्षेत्र को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, जिनमें 1 अजा, 5 अजजा, 1 अपिव, 2 अनारक्षित सामान्य महिलाओं के लिए, इसी तरह जनपद पंचायत जैतहरी के 25 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 2 पद अजा, 13 पद अजजा, 4 पद अपिव, 6 पद अनारक्षित सामान्य का आरक्षण किए गए हैं। जिनमें 13 पदों पर महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिसके अनुसार 01 पद अजा, 7 पद अजजा, 2 पद अपिव, 3 पद अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है। कोतमा के 10 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 1 पद अजा, 5 पद अजजा, 2 पद अपिव, 2 पद अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है, जिसमें 5 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। इसमे 3 पद अजजा, 1 पद अपिव, 1 पद अनारक्षित सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के 25 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 2 पद अजा, 20 पद अजजा, 3 पद अनारक्षित सामान्य का आरक्षण किया गया है, जिनमें 13 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिनमें 01 पद अजा, 10 पद अजजा, 2 पद अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है। इस तरह जिले के चारों विकासखंडों के 77 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 7 पद अजा, 47 पद अजजा, 8 पद अपिव, 15 पद अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिनमें 40 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिनमें 3 पद अजा, 25 अजजा, 4 पद अपिव, 8 पद अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित किए गए हैं।
बॉक्स: जनपद अध्यक्ष पद आरक्षण
जिले के 4 जनपद पंचायतों के लिए आरक्षण की स्थिति अनुसार चारों पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। जिनमें 2 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। कोतमा एवं जैतहरी को अजजा मुक्त तथा अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ अजजा महिला पद आरक्षित किया गया है।
बॉक्स: जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र आरक्षण
जिला पंचायत अनूपपुर के कुल 11 निर्वाचन क्षेत्रों में 01 पद अजा के लिए, 6 पद अजजा वर्ग के लिए, 01 पद अपिव के लिए तथा 3 पद अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। जिनमें 3 पद अजजा महिला, 1 पद अपिव महिला, 2 पद अनारक्षित घोषित किए गए हैं। निर्वाचन क्षेत्र क्रमंाक 1 को अजा वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 11, 9, 10, 8, 5, 4 को अजजा, अपिव के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 तथा अनारक्षित निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2, 3 एवं 6 बनाए गए हैं। महिलाओं के लिए क्रमांक 4, 9, 10 को अजजा, 7 को अपिव तथा 2 एवं 6 को अनारक्षित घोषित किया गया है।
------------------------------------------