अनूपपुर। अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट चचाई में 660 मेगावाट क्षमता के नवीन पावर प्लांट की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान कर दी है। पिछले वर्ष ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनूपपुर व चचाई प्रवास पर नवीन इकाई की मांग की गई थी, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था, जिसमें मंगलवार 4 जनवरी को सीएम की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इसे सैद्धांतिक अनुमोदन प्राप्त कर सहमति प्रदान की गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि अनूपपुर जिले में प्रस्तावित 4665 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस परियोजना के लिए राज्य शासन द्वारा 15 प्रतिशत राशि अंश पूंजी 70 फीसदी ऋण वित्तीय संस्थाओं से एवं शेष 15 प्रतिशत राशि जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा उपलब्ध होगी। उपलब्धि पर विद्युत नगरी के कर्मचारी अधिकारी व्यापारियों व आम लोगों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का आभार व्यक्त किया है। इस सौगात से अनूपपुर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका मिलेगी। विद्युत नगरी के लिए लाइफलाइन साबित इस परियोजना से विकास व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस मौके पर खाद्य मंत्री सहित अनिल कुमार गुप्ता, राम नरेश गर्ग, ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, सिद्धार्थ सिंह शिव ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही जल्द चचाई में पावर प्रोजेक्ट का शुभारंभ के लिए आग्रह किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त कर शीघ्र ही शासकीय औपचारिकताएं पूर्ण कर प्रोजेक्ट प्रारंभ करने की बात कही। कैबिनेट में मुहर लगते ही विद्युत नगरी के हर वर्ग के लोगों में अपार प्रसन्नता खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शाम को चचाई के बाजार प्रांगण में बड़ी तादाद में कर्मचारियों अधिकारियों व्यापारी वर्ग व स्थानीय लोगों ने बम पटाखों व मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई। [typography_font:18pt;" >----------------------------------------------