13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदना अनूपपुर शहर: प्रत्येक मानसून में बन जाता है नर्क, मानसून से निटपने नगरपालिका की नहीं तैयारी

अदना अनूपपुर शहर: प्रत्येक मानसून में बन जाता है नर्क, मानसून से निटपने नगरपालिका की नहीं तैयारी

2 min read
Google source verification
Adna Anuppur City: Every monsoon is made in hell, municipality no prep

अदना अनूपपुर शहर: प्रत्येक मानसून में बन जाता है नर्क, मानसून से निटपने नगरपालिका की नहीं तैयारी

तीन घंटे लगातार झमाझम मानसून की बारिश, शहर हुआ पानी पानी
अनूपपुर। जिले में मानसून की लगातार गिर रही बौछार में अदना शहर अनूपपुर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पानी से तरबतर होकर नर्कीय स्थिति में तब्दील हो गया है। गुरूवार २८ जून की सुबह लगातार तीन घंटे तक गिरे बारिश के पानी में नगर की प्रत्येक गलियों से लेकर मुख्य मार्ग पर बारिश का पानी ही पानी नजर आया। जहां बारिश के पानी के साथ उफान भरता नाला तथा उसके साथ कचरा भी सडक़ सहित आसपास के स्थलों पर बिखरा पड़ा है। अव्यवस्थाओं से छुटकारा पाने अनूपपुर नगरवासियों द्वारा नालियों के साथ ड्रेनेज की मांग की जाती रही है। बावजूद नगरपालिका द्वारा डे्रनेज तो दूर नालियों का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। जबकि मानसून के आगमन से पूर्व जिला कलेक्टर ने विशेष बैठक के दौरान नगरपालिका अधिकारियों से बारिश के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात दिलानेे गड्ढों की भराई, नालियों की सफाई, जरूरत के अनुसार नाली के निर्माण तथा आसपास के कचरे को साफ करने के साथ डीडीटी का छिडक़ाव करने के आदेश दिए थे। आलम यह है कि प्री-मानसून के उपरांत मानसून का भी आगमन हो गया। लेकिन नगरीय प्रशासन की लापरवाही में अबतक मानसून की परिस्थितियों से निपटने कोई कार्ययोजनाओं को अमलीजामा नहीं पहनाया गया। परिणामस्वरूप गड्ढे पानी में कीचरयुक्त तो नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सडक़ों तक आ पहुंचा है।
बॉक्स: अस्पताल परिसर हुआ पानी पानी
मानसून की परिस्थितियों से निपटने की तैयारी में हालात यह हुए है कि अब जिला अस्पताल परिसर भी पानी पानी हो गया। गुरूवार की सुबह हुई लगातार तीन घंटे की बारिश की बौछार में परिसर में पानी भर गए। जिसमें अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ परिजनों व वाहनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि अस्पताल परिसर से निकली नाली नपा के मुख्य नाली के जाम के कारण बंद हो गई थी। जहां जिला अस्पताल सफाई कर्मचारियों ने पानी निकासी के लिए नाली की सफाई कर अस्पताल परिसर में जमे पानी की निकासी कराई। अस्पताल कर्मचारियों का कहना था कि इससे पूर्व भी नगरपालिका को सूचना दी गई। लेकिन आजतक सफाई कर्मचारियों ने नाली की सफाई तक नहीं की।
बॉक्स: तो नाला का पानी बहेगा सडक़ पर
नगर के मुख्य इंदिरा तिराहा चौराहा से रेलवे फाटक तक पानी निकासी के लिए नालियों का अभाव है। इसके अलावा अनूपपुर-जैतहरी सीसी मार्ग के निर्माण के कारण सडक़ की दोनों छोर के नाले निर्माणाधीन है। जिसके कारण एकत्रित बारिश का पानी घर की गंदी पानी के साथ बहाव में सडक़ों पर उतर रहा है। इसके कारण मार्ग में पैदल चलने वाले लोगों के साथ दुपहिया सवारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा वार्ड क्रमांक ९ में सडक़ों के साथ घर से निकलने वाली नालियों के पानी की निकासी के लिए नाली का अभाव है। इससे कारण चंद बौछार के बाद बारिश का पानी सडक़ों पर जमा हो जाता है।
वर्सन:
बस्ती मार्ग के निर्माण में कुछ तकनीकि खामियां रह गई है। मजदूर के साथ अन्य जरूरी सामग्रियां ठेकेदार को को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वार्ड नम्बर ९ की नाली के लिए जल्द ही वहां कार्य आरम्भ करवाया जाएगा। यह तो सफाई कर्मचारियों की लापरवाही है नालियों की सफाई सही तरीके से नहीं कर पाते हैं।
आशीष शर्मा, सीएमओ नगरपालिका अनूपपुर।