
Adopted a new way to convey the message to the government, playing beans in front of the buffalo
अनूपपुर. नियमितीकरण सहित 2 सूत्रीय मांग को लेकर जिला मुख्यालय में संविदा स्वास्थ्य कर्मी बीते 8 दिनों से हड़ताल पर डटे हैं। गुरुवार को संविदा कर्मचारियों ने भैंस के आगे बीन बजाई बजाते हुए सरकार को यह संदेश देने की कोशिश की कि हम लगातार 8 दिनों से बैठे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों को लेकर चुप्पी साधे बैठी हुई है।
अपनी जान की परवाह किए बिना की मरीजों की सेवा
पीपीई किट पहनकर जिला अस्पताल के सामने यह प्रदर्शन किया गया जिसके माध्यम से यह भी संदेश दिया गया कि कोरोना जैसे समय में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा की इसके बावजूद सरकार भेदभाव कर रही है। इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रमेश सिंह ने संविदा स्वास्थ्य कर्मी के धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। जहां संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन कांग्रेस के प्रदेश महासचिव को सौंपा। संविदा स्वास्थ्य कर्मी ने कहा कि सरकार हमारी नियमितीकरण की मांग को पूरा करें। लगातार आठ दिनों से अपनी दो सूत्रीय मांगों को पूरा कराने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सरकार तक अपना संदेश पहचाने अलग-अलग तरीका अपना रहे हैं। गुरुवार को भी हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों कुछ अलग करते हुए भैंस के आगे बीन बजाना शुरु कर दिया। यह नजारा देख आसपास के लोग भी आश्चर्यचकित हो गए। लोग यह चर्चा करते रहे कि आखिर यह लोग मरीजों की सेवा करने की बजाय भैंस के आगे बीन क्यों बजा रहे हैं। इसी तरह प्रदेश भर में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अलग-अलग तरीके से अपनी मांगों को मनवाने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Published on:
23 Dec 2022 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
