अनूपपुर। ग्राम पंचायत बरबसपुर की सीतापुर रेत खदान में १८ और १९ मार्च को नहाने के दौरान रेत खदान में नहाने उतरे तीन युवकों की मौत के बाद अब प्रशासन ने भी इसे गहरा क्षेत्र मानते हुए चेतावनी की सूचना बोर्ड लगा दी है। साथ ही यहां नहाने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है। जिसके कारण पूरे सीतापुर रेत खदान में अब वीरानी पसरी है, रेत खदान का अवैध उत्खनित हिस्सा सहित आसपास के अन्य हिस्से बेरिकेट कर दिए गए हैं। वहीं न्यायिक जांच प्रक्रिया के रेत कंपनी द्वारा संयुक्त टीम द्वारा किए गए परिणाम पर असहमति पर उलझने के कारण फिलहाल रेत खदान से रेत खनन का कार्य आरंभ नहीं किया जा सका है। इस मामले में एसडीएम अनूपपुर ने कहा था कि जिस क्षेत्र में दुर्घटना घटी है उस क्षेत्र में खनन कार्य नहीं कराए जाएंगे। अगर कलेक्टर निर्देशित करेंगी तो दूसरे हिस्से से रेत खनन का कार्य जारी रखा जा सकेगा। लेकिन १८ और १९ मार्च को घटित घटना के बाद यहां रेत खनन का कार्य बंद रखा गया है। संयुक्त टीम जांच के राजस्व अधिकारी एसडीएम कमलेश पुरी ने बताया टीम द्वारा जांच पड़ताल में बनाई गई रिपोर्ट में टीम ने रेत कंपनी द्वारा अवैध खनन किया गया है, जिसमें किनारे लगाए गए सीमांकन शिला चिह्न से बाहर दुर्घटना क्षेत्र खोदा हुआ है। इसके अलावा लगभग ९०/१०० मीटर की लम्बाई चौड़ाई में रेत का खनन किया गया है। वहंी रेत कंपनी ने जहां रेत का खनन किया है वह अधिक गहरा बना हुआ है, यहां शर्तो का उल्लंघन करते हुए कुंड बना दिया गया है। हालंाकि यहां डूबने वाले तीनों युवक तैरना नहीं जानते थे, युवकों को यह समझ थी कि वर्तमान में नदी में ज्यादा पानी है, रेत खनन में ४-५ फीट से ज्यादा गहरा नहीं होगा। जिसके कारण गहरे कुंड में उतरने के दौरान ही वह सीधे गहराई में चले गए, जहां संभलने के लिए मौका नहीं मिला और डूबने से मौत हो गई। [typography_font:18pt]बॉक्स: ११ लोगों के बयान दर्ज[typography_font:18pt]तीनों युवकों के मौत से सम्बंधित न्यायिक जांच में अब तक ११ लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। इनमें १८ मार्च को डूबने से मौत का शिकार बने किशोर के सम्बंध में ५ लोगों के बयान और १९ मार्च को डूबे दो युवकों के मौत के मामले में ६ लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। [typography_font:18pt]वर्सन: [typography_font:18pt]हमारी ओर से जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी गई है, जिसमें अवैध खनन, अधिक गहरा कुंड और तैरना नहीं जानते की जानकारी दी गई है। अभी जांच जारी है। एडीएम द्वारा फाइनल रिपोर्ट तैयार किया जाएगा। [typography_font:18pt]कमलेश पुरी, एसडीएम अनूपपुर।[typography_font:18pt;" >----------------------------------------------