19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग का गोला बन गया ऑटो ड्राइवर, देखकर दहल उठे लोग

खुद को आग लगा कर लगाई दौड़

2 min read
Google source verification
Auto driver became a ball of fire

Auto driver became a ball of fire

अनूपपुर. मध्यप्रदेश में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी में एक ऑटो ड्राइवर मानो आग का गोला बन गया. ऑटो ड्राइवर ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और स्वयं को आग के हवाले कर दिया. आग की लपटों से घिरने के बाद उसने दौड़ लगा दी. आग से घिरे ऑटो ड्राइवर को दौड़ते देख लोग दहल उठे.

आग का गोला बना ऑटो ड्राइवर दौड़ते हुए थाने में जा घुसा. पुलिसवालों ने उसे देखा तो कांप उठे और कंबल डालकर आग बुझाई. बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. सबसे बुरी बात तो यह है कि ऑटो ड्राइवर ने पुलिस तक अपना दर्द पहुंचाने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया. यह घटना जैतहरी थाने के सामने ही हुई थी. इस घटना में वह 60% से ज्यादा झुलस गया है.

ऑटो ड्राइवर मुरारी लाल शिवहरे (25) ने थाने से कुछ दूर पहले अपना ऑटो खड़ा किया और खुद को आग के हवाले कर थाने की ओर दौड़ लगा दी। मुरारी लाल का आरोप है कि उसे यह कदम उठाने के लिए पुलिस ने ही बाध्य किया. ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उसका दुर्गेश चौधरी, शिवम उपाध्याय और प्रकाश शुक्ला के बीच पैसों के पर विवाद हुआ था पर शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.

मुरारी ने यह भी आरोप लगाया है कि कार्रवाई न होने से आरोपियों का हौसला बढ़ गया और 9 सितंबर को उसके बेटे आकाश शिवहरे ऑटो से आरोपियों ने मारपीट कर दी. आरोपियों ने मारपीट के साथ लूट भी की, इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने लूट का मामला दर्ज नहीं किया.

प्लास्टर की जरूरत खत्म, अब तीन दिन में जुड़ेगी टूटी हड्डी

लगातार दो शिकायतों के बाद भी जब पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया. मुरारी का इलाज जारी है वहीं पुलिस का बयान भी आया है. जैतहरी थाना प्रभारी केके त्रिपाठी का कहना है कि मुरारी ने खुद को आग के हवाले किया था. CCTV फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है. स्टाफ ने आग बुझाकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.