
Auto driver became a ball of fire
अनूपपुर. मध्यप्रदेश में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी में एक ऑटो ड्राइवर मानो आग का गोला बन गया. ऑटो ड्राइवर ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और स्वयं को आग के हवाले कर दिया. आग की लपटों से घिरने के बाद उसने दौड़ लगा दी. आग से घिरे ऑटो ड्राइवर को दौड़ते देख लोग दहल उठे.
आग का गोला बना ऑटो ड्राइवर दौड़ते हुए थाने में जा घुसा. पुलिसवालों ने उसे देखा तो कांप उठे और कंबल डालकर आग बुझाई. बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. सबसे बुरी बात तो यह है कि ऑटो ड्राइवर ने पुलिस तक अपना दर्द पहुंचाने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया. यह घटना जैतहरी थाने के सामने ही हुई थी. इस घटना में वह 60% से ज्यादा झुलस गया है.
ऑटो ड्राइवर मुरारी लाल शिवहरे (25) ने थाने से कुछ दूर पहले अपना ऑटो खड़ा किया और खुद को आग के हवाले कर थाने की ओर दौड़ लगा दी। मुरारी लाल का आरोप है कि उसे यह कदम उठाने के लिए पुलिस ने ही बाध्य किया. ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उसका दुर्गेश चौधरी, शिवम उपाध्याय और प्रकाश शुक्ला के बीच पैसों के पर विवाद हुआ था पर शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.
मुरारी ने यह भी आरोप लगाया है कि कार्रवाई न होने से आरोपियों का हौसला बढ़ गया और 9 सितंबर को उसके बेटे आकाश शिवहरे ऑटो से आरोपियों ने मारपीट कर दी. आरोपियों ने मारपीट के साथ लूट भी की, इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने लूट का मामला दर्ज नहीं किया.
लगातार दो शिकायतों के बाद भी जब पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया. मुरारी का इलाज जारी है वहीं पुलिस का बयान भी आया है. जैतहरी थाना प्रभारी केके त्रिपाठी का कहना है कि मुरारी ने खुद को आग के हवाले किया था. CCTV फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है. स्टाफ ने आग बुझाकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.
Published on:
24 Oct 2021 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
