16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस नंबर से आए फोन तो हो जाएं सावधान, खाली हो सकता है अकाउंट

लगातार बढ़ रहीं साइबर क्राइम की वारदातें...एक ही नंबर से कॉल कर ठग ने कई महिलाओं से की ठगी

2 min read
Google source verification
cyber_crime_2.jpg

,,

अनूपपुर. मध्यप्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला अनूपपुर जिले का है जहां महिलाओं के साथ साइबर ठगी की घटनाएं सामने आई हैं। यहां महिलाओं को प्रसव के बाद मिलने वाली राशि का प्रलोभन देकर जालसाज ने कई महिलाओं को अपना शिकार बनाया है। 7739121024 नंबर से कॉल कर शातिर ठग ने महिलाओं से ठगी की है। ठगी की शिकार हुई महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें- यहां बारिश में अंतिम संस्कार बड़ा चुनौती, ग्रामीण बोले- 'मौत के बाद भी इस तरह झेलते हैं भ्रष्टाचार की मार', देखें वीडियो

7739121024 नंबर से कॉल आए तो हो जाएं सावधान
7739121024 इस नंबर को याद कर लीजिए क्योंकि ये वही नंबर है जिसके जरिए अनूपपुर जिले में कई महिलाओं के साथ ठगी की गई है। जालसाज जिला चिकित्सालय का अधिकारी बनकर फोन करता है और प्रसव के उपरांत हितग्राही माताओं को मिलने वाली राशि का प्रलोभन देकर उन्हें अपने जाल में फंसाता है। जालसाज कहता है कि वो जिला चिकित्सालय से बोल रहा है और आपके खाते में प्रसव संबंधित राशि जो कि करीब 16 हजार रुपए है उसको ट्रांसफर करना है इसलिए खाता नंबर पूछता है। खाता नंबर जानने के बाद बातों में फंसाकर ओटीपी भी जान लेता है और ओटीपी बताते ही खाते से पैसे गायब हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें- बात करने से इंकार किया तो सिरफिरे ने युवती के गालों पर मारे ब्लेड, लगे 45 टांके

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, जालसाल अब भी फरार
बीते कई दिनों से जिले में इस नंबर से महिलाओं के साथ ठगी की जा रही है। जो संभवत: अभी भी जारी है, ठगी का शिकार हुई कुछ महिलाओं ने बिजुरी थाने में मामले की शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है लेकिन जालसाज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है कि गूगल पे और फोन पे का उपयोग करने वाली महिलाएं ही इस शातिर ठग का शिकार हुई हैं और जो महिलाएं गूगल पे या फोन पे नहीं चलाती हैं वो शातिर ठग का शिकार होने से बच गईं।

देखें वीडियो- सिरफिरे युवक ने पेट्रोल छिड़कर एटीएम में लगाई आग