29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : भाजपा नेता ने आदिवासी को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल

सीधी के पेशाबकांड के बाद अनूपुपर में सामने आया चप्पल कांड, आदिवासी को चप्पल से पीटते भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

less than 1 minute read
Google source verification
anuppur.jpg

अनूपपुर. सीधी में हुए पेशाबकांड का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है कि अब चप्पलकांड सामने आया है। मामला अनूपपुर का है जहां एक बीजेपी नेता का आदिवासी की चप्पल से पिटाई करते वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने मारपीट करने वाले नेता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी एससी एसटी एक्ट के तहत भाजपा नेता व उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

पहले पूरा मामला जानिए
अनूपपुर-अमरकंटक रोड पर जमुडी गांव के पास एक बाइक सवार दो लोगों को एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भोमा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके कारण बाइक पर सवार दूसरा साथी मृतक भोमा सिंह के शव के पास बैठकर विलाप कर रहा था और साथी के शव की देखभाल कर रहा था। इसी दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और भाजपा नेता गणेश दीक्षित जो कि भाजपा का मंडल अध्यक्ष है वहां पहुंच गया। जिसने मृतक के आदिवासी साथी की चप्पल से पिटाई की।

देखें वीडियो-

चप्पल से पिटाई करते वीडियो वायरल
वायरल हो रहे वीडियो की पत्रिका पुष्टि नहीं करता है। लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से मृतक के साथी की पिटाई की जा रही है और उसे चप्पल से पीटा जा रहा है। भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश दीक्षित को मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी की ओर से नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है वहीं पुलिस ने भी गणेश दीक्षित व उसके एक साथी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

देखें वीडियो-