अनूपपुर। जैतहरी निवासी भाजपा नेता एवं विंध्य विकास प्राधिकरण पूर्व उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता पर बिजुरी थाने में आईटी एक्ट के तहत दर्ज अपराध के मामले में विवेचना के लिए बिजुरी पुलिस पिछले एक वर्ष से उन्हें ढूंढ रही है। बार-बार सूचना तथा नोटिस दिए जाने के बाद भी अनिल गुप्ता मामले की विवेचना के लिए उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जिसको देखते हुए 28 अगस्त को अनिल गुप्ता के जैतहरी निवास वार्ड क्रमांक 12 स्थित मकान पर नोटिस चस्पा करते हुए 30 अगस्त को 11 बजे सुबह थाना बिजुरी में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद 30 अगस्त की शाम तक भी अनिल गुप्ता थाने में नहीं उपस्थित हुए। जिसके बाद अब पुलिस गिरफ्तारी की कार्रवाई की तैयारी कर रही है। बताया जाता है कि बिजुरी थाना अंतर्गत कपिलधारा कॉलोनी निवासी भूपेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा भाजपा नेता अनिल गुप्ता के विरुद्ध अश्लील वीडियो सोशल मीडिया ग्रूप में शेयर किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर 8 सितंबर 2020 को अनिल गुप्ता के विरुद्ध धारा 67 ए आईटी एक्ट का मामला दर्ज करते हुए इसकी विवेचना प्रारंभ की गई। इसके लिए कई बार अनिल गुप्ता को नोटिस जारी करते हुए थाने में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया था।[typography_font:18pt]बॉक्स: नोटिस में बताया संगीन अपराध, दोबारा की पुनरावृत्ति[typography_font:18pt]नोटिस में पुलिस ने सालभर जारी हुए अश्लील पोस्ट को संगीन अपराध बताते हुए, इस प्रकार की घटना को दोबारा किए जाने की बात का उल्लेख किया है। २२ अगस्त को नोटिस जारी कर चस्पा करते हुए २४ अगस्त को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अनिल गुप्ता उपस्थित नहीं हुए थे, जिसके बाद पुन: पुलिस द्वारा २८ अगस्त को नोटिस जारी कर ३० अगस्त की सुबह ११ बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिए थे। साथ ही यह बात भी उल्लेखित किया गया था, कि उपस्थित नहीं होने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। [typography_font:18pt]वर्सन: [typography_font:18pt]नोटिस जारी करते हुए उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन आज वह उपस्थित नहीं हुए है। अब गिरफ्तारी की जाएगी।[typography_font:18pt]राकेश कुमार उइके, थाना प्रभारी बिजुरी[typography_font:18pt;" >----------------------------------------------------