28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में स्कूली बच्चों से भरी नाव पलटी, 20 बच्चे सवार थे

Boat capsizes- अनूपपुर में टला बड़ा हादसा, सोन नदी पार करते समय स्कूली बच्चों से भरी नाव पलट गई...।

2 min read
Google source verification
anuppur1.png

,,

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले (anuppur district) में गुरुवार को सुबह स्कूल जाते समय एक नाव पलट गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इसमें करीब 20 बच्चे सवार थे। गनीमत यह रही कि नाव नदी के किनारे पर ही डूबी, इसलिए सभी बच्चे स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर आ गए।

अनूपपुर में सोन नदी (son river) पर गुरुवार को सुबह यह हादसा हुआ है। जिले के चचाई थाना क्षेत्र के बाबा कुटी क्षेत्र में बकेली गांव के पास यह हादसा हुआ है। हर रोज की तरह स्कूली बच्चे नाव से नदी पार कर रहे थे। यहां पर नदी पर ब्रिज नहीं होने के कारण नाव से ही स्कूल जाते हैं। मौके पर ही मौजूद रेस्क्यू टीम ने सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया।

नाव चलाने वाले जगदीश केवट के मुताबिक हर दिन की तरह सुबह 10 बजे बच्चे एकत्र हुए और नदी के पार उन्हें छोड़ना था। नाव में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं बैठ गए। बकेली गांव से छात्रों को बैठाकर सोन नदी के दूसरी किनारे पर छोड़ देते हैं। जब सभी बच्चे नाव में बैठ गए तो हड़बड़ाहट में नाव अनियंत्रित हो गई और नाव में पानी भराने लगा।

नाव पानी में डूबने लगी, यह देख नाव में मौजूद करीब 18 लड़कियां और दो लड़के सवार थे, वे जैसे-तैसे नामव में से बाहर आने लगे। पास ही मौजूद कुछ लोगों ने एक-एक बच्चे को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर खींच लिया। सभी बच्चे एक दूसरे का हाथ पकड़कर पानी से बाहर आ गए। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था।

ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम पंचायत कैल्होरी के चचाई में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में बकेली, पोड़ी, कोदयली, खाडा, मानपुर समेत करीब एक दर्जन गांवों के बच्चे नदी पार करके स्कूल जाते हैं। गुरुवार को भी बच्चे जब स्कूल जा रहे थे तो हादसा हो गया। गनीमत रही कि नदी में पानी ज्यादा होने के बावजूद ज्यादा बहाव नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।