
मनाया गया बिरसा मुंडा का शहादत दिवस
राजेन्द्रग्राम. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर बिरसा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेन्दग्राम में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। क्रांतिकारी महामानव बिरसा मुंडा के शहादत दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुबीर सिंह मरावी की मुख्य अतिथि तथा सुरेंद्र सिंह उइके सीएमओ अमरकंटक की विशिष्ट अतिथि में मनाया गया। इस मौके पर आदिवासी विकास संगठन के पदाधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा के पद चिन्हों पर चलने की लोगों से अपील की। वक्ताओं ने कहा हमें अपनी विरासत एवं कला संस्कृति के साथ जल जंगल जमीन की लड़ाई को जारी रखना होगा।
बिरसा मुंड ने अक्टूबर 1894 में नौजवान नेता के रूप में सभी मुंडाओं को एकत्र कर अंग्रेजो से लगान माफी के लिए आंदोलन किया था। 1895 में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया और हजारीबाग केन्द्रीय कारागार में दो साल के कारावास की सजा दी गई। झारखंड में उन्हें लोग धरती बाबा के नाम से पुकारते है और पूजा करते है।
----------------
जागृति महिला मंडल ने गरीब परिवारों को बांटे कपड़े और छाते
बिजुरी. जागृति महिला मंडल हसदेव क्षेत्र कपिलधारा की महिला मंडल ऑफिसर क्लब में मंडल द्वारा गरीबों को कपड़े एव छाता वितरण किया गया।
अध्यक्ष मृर्दुला उडेनिया के निर्देशन में जागृति महिला मंडल के सदस्यों संजू लता नायक, श्वेता पांडिया, संगीता अग्रवाल, रेखा देवांगन, पल्लवी नाम जोशी, विजयिनी मृदुल, शोभा हलदर, दीपिका हजारा, सहित अन्य सदस्यों ने गरीब और असहाय बुजुर्गों को अंगवस्त्र और छाता प्रदान किए। साथ ही उनके स्वास्थ्य का भी भी परीक्षण डॉक्टर के द्वारा करवा कर दवा वितरण कराया।
-------------
वॉलीबॉल टूर्नामेंट का होगा आयोजन
राजनगर. ग्राम पंचायत डुमरकछार अंतर्गत रामनगर उपक्षेत्र के पौराधार वॉलीबॉल ग्राउंड मेंं 15 जून से ऑल इंडिया चैलेंजर्स वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, छत्तीसगढ़ सहित कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता का समापन 18 जून को किया जाएगा।

Published on:
10 Jun 2018 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
