
धूमधाम से मना माता नर्मदा का जन्मोत्सव, कन्याओं के भोग के बाद हुआ नगर भंडारा का आयोजन
जयकारें से गंूजा अमरकंटक, शाम को उद्गम स्थल पर हुई नर्मदा की महाआरती
अनूपपुर । अमकंटक में मंगलवार को मां नर्मदा के जन्मोत्सव का पावन पर्व नर्मदा जयंती धूमधाम से मनाया गया। दो दिनों तक चली जन्मोत्सव पर्व माता के विशेष श्रृंगार-अभिषेक व पूजन अर्चन और हवन के साथ मंगलवार की शाम समाप्त हुआ। जिसे देखने अमरकंटक सहित दूर दराज से हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। माता नर्मदा के जन्मोत्सव में मंगलवार की सुबह मां नर्मदा का विशेष पूजन अर्चन नर्मदा मंदिर के वरिष्ठ व अनुभवी पुजारियों के द्वारा किया गया। जिसमें मां के अभिषेक, मां का श्रृंगार शामिल रहा। इस मौके पर दोपहर के समय मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर आरती की गई तथा भंडारे के रूप में तैयार किए गए प्रसाद का भोग लगाया गया। भोग के दौरान देवी रूपी कन्याओं के चरण वंदन कर प्रसाद ग्रहण कराकर महाभोग की शुरूआत की गई। वहीं परम्पराओं के अनुसार विधिविधान से मां के भोग के पश्चात विशाल नगर भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए। भंडारे के दौरान प्रदेश स्तर के साथ अन्य प्रादेशिक तथा विदेशी शैलानियों ने भी प्रसाद ग्रहण कर माता का आशीवार्द प्राप्त किया। माता नर्मदा के जन्मोत्सव की खुशी में अमरकंटक के सभी मुख्य स्थानों जैसे रेवा मार्केट अमरकंटक में व्यापारियों ने गाजर का हलुआ का प्रसाद माता को भोग लगाया तथा प्रसाद वितरण कराया, कपिल धारा में भी व्यापारियों ने भोग उपरांत प्रसाद भक्तों में वितरण कराया, इसी प्रकार माई की बगिया में जबलपुर के मंडी अध्यक्ष राजा सोनकर द्वारा भंडारे का आयोजन किया, जबकि अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय व्यापारियों द्वारा विशेष प्रसाद तैयार कर वितरित की गई। वहीं शाम को नर्मदा उद्गम स्थल पर ७ बजे से महाआरती आरम्भ हुई, जिसमें पांच नर्मदा मंदिर पुजारियों द्वारा ५१-५१ बाती की पांच आरतियां सजाई तथा मां नर्मदा उद्गगम स्थल का महाआरती कर आह्वान किया। इस मौके पर नगर सहित अमरकंटक पधारे हजारों की संख्या में भक्त शामिल रहे। इस मौके पर स्थानीय विधायक फुंदेलाल सिंह, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरू के, नर्मदा मंदिर पुजारी, नर्मदा जन्मोत्सव समिति सदस्य और नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। विदित हो कि मां नर्मदा के जन्मोत्सव का धार्मिक पर्व बंसत पष्ठी को आरम्भ किया गया था। जिसमें सोमवार को माता के जन्मोत्सव का कार्यक्रम दोपहर १२ बजे मां नर्मदा की पूजा आरती के साथ प्रारम्भ की गई थी। जिसमें कुंवारी कन्याओं द्वारा सिर पर कलश लेकर शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं माता नर्मदा की मूर्ति को पालकी के माध्यम से नगर भ्रमण कराया गया। शोभा यात्रा मुख्य नर्मदा मंदिर से आरम्भ होकर बस स्टैंड तथा वहां मुख्य मार्ग होते हुए पुन: नर्मदा मंदिर में समाप्त हुई। मंदिर परिसर में पहुंचकर माता को यज्ञशाला में प्रतिष्ठ किया गया तथा भक्तों द्वारा २४ घंटे की अखंड कीर्तन भजन से उनका अराध्य आरम्भ किया गया था।
Published on:
13 Feb 2019 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
