
बच्चें होते हैं जागरूकता की नींव: स्कूली छात्रों ने जाना यातायात नियमों की जानकारी, अभिभावकों की भी सुरक्षा बरतने लिया संकल्प
यातायात व कोतवाली पुलिस ने कहा नियमों के पालन से बच सकती है हजारों जानें
अनूपपुर। जिले में यातायात नियमों की जानकारी तथा वाहन चालकों को सुरक्षित मंजिल तक पहुंचाने यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सडक़ सुरक्षा अभियान में मंगलवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें यातायात पुलिस के साथ साथ कोतवाली पुलिस ने भी संयुक्त सांझेदारी करते हुए छात्राओं को नियमों के सम्बंध में जानकारी बांटी। पुलिस अधिकारियों ने दो टूक में कहा यातायात नियमों के पालन से हजारों लोगों को असामायिक मौत से बचाया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि खुद से नियमों के पालन करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस मौके पर स्कूल शिक्षक डॉ. कौशलेन्द्र सिंह ने भी बच्चों से अपने अभिभावकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर, कार की सीट बेल्ट बांधकर तथा बाइक पर तीन सवारी जैसी असुरक्षित यात्रा से मनाही करते हुए सुरक्षित यात्रा करने की अपील करते हुए बच्चों को सडक़ नियमों के पालन संकल्प दिलाए। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय ने बच्चों से बिना गेयर वाली बाइक का चलाने तथा हेलमेट व लायसेंस साथ रखने की अपील की। यातायात प्रभारी ब्रिजेन्द्र मिश्रा ने छात्राओं को एकल मार्ग, दो लेन तथा फोन लेन पर वाहनों को चलाने सम्बंधी जानकारी देते हुए सडक़ किनारे लगे संकतों का भी अर्थ समझाया। यातायात प्रभारी के अनुसार बुधवार की सुबह स्कूली छात्राओं द्वारा लोगों को सडक़ सुरक्षा नियमों की जागरूकता में रैली निकाले जाने की भी जानकारी दी। जिसमें कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच पम्पलेट का भी वितरण कराया गया। इससे पूर्व सोमवार को यातायात पुलिस ने जिला मुख्यालय मुख्य बस स्टैंड परिसर में सडक़ सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन वाहन चालकों को पम्पलेट बांटते हुए हेलमेट लगाने तथा तीन सवारी मनाही की हिदायत देते हुए नियमों के पालन की अपील की थी।
Published on:
06 Feb 2019 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
