
बीच सड़क पर पुलिस जवान और शख्स के बीच दनादन, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अंतर्गत आने वाले भालूमाड़ा थाना इलाके में गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरु हुए विवाद में पुलिसकर्मी और शख्स में बीच सड़क पर जमकर मारपीट हो गई। बता दें कि, भालूमाड़ा थाना इलाके के बदरा चौराहे पर डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मी और एक शख्स आपस में भिड़ गए। पुलिसकर्मी द्वारा शख्स को वाहन खड़ा करने से मना करने पर पुलिस और शख्स के बीच झूमा झटकी और मारपीट हो गई।
फिलहाल, घटना के बाद पुलिसकर्मी युवक को पकड़र थाने ले गया, जहां युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
जानकारी के अनुसार, जिले के भालूमाड़ा थाना इलाके में स्थित बदरा चौराहे पर देर शाम भालूमाड़ा थाने में पदस्थ आरक्षक का आरोप है कि, उसके द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर शख्स को सड़क के बीच में गाड़ी खड़ी करने से मना किया, जिसपर शख्स ने पुलिसकर्मी से बदतमीजी और गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरु हो गई, जिसके वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिये, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस गिरफ्त में शख्स
मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस और शख्स के बीच जमकर हाथापाई की घटना हुई है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर हमला करने पर भालूमाड़ा थाना अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है। वहीं, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
19 Sept 2023 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
