28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम ने कहा स्वीकृति पत्र न मिले तो 181 पर कॉल करना मैं देख लूंगा

मुख्यमंत्री के जिले से रवाना होते ही जारी हो गया कलेक्टर का स्थानांतरण आदेश

2 min read
Google source verification
CM said if I don't get the approval letter then call 181 I will see

CM said if I don't get the approval letter then call 181 I will see

अनूपपुर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना को हटा दिया है। मुख्यमंत्री रविवार को अमरकंटक में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान हितग्राहियों को योजनाओं के स्वीकृत पत्र वितरण हो रही लेटलतीफी एवं अव्यवस्था को लेकर मंच से ही कलेक्टर से जवाब तलब किया था। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर अनूपपुर से मंच पर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चयनित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित करने के लिए पूर्व से तैयारी किए जाने के संबंध में जवाब मांगा। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम होने की वजह से पहले नहीं बांटा जा सका है। आज ही कार्यक्रम में बांटा जाएगा। सीएम ने कहा कि कितने स्टाल लगाकर बांटने की व्यवस्था बनाई है। कलेक्टर ने कहा कि 2 स्टाल लगाए गए हैं। इस पर सीएम ने कहा कि ऐसे में तो लोगों को लंबी कतार में लगना पड़ेगा। सिर्फ 2 स्टॉल क्यों। ्रकलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतों में कल बांटा जाएगा।
सीएम हेल्पलाइन पर करना शिकायत
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने कलेक्टर अनूपपुर को मंच पर बुलाकर मुख्यमंत्री जन सेवा के तहत आए आवेदनों के बारे में पूछा। कलेक्टर ने कहा कि अभियान के तहत 1 लाख 32 हजार 905 आवेदन आए थे। अलग-अलग योजनाओं के 1 लाख 21 हजार 10 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं। स्वीकृति पत्र ग्राम पंचायतों में स्टॉल लगाकर बांटे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टॉल में लंबी-लंबी लाइनें लगेंगी। ऐसा न हो कि मैं जाऊं और आप लोग लापरवाही बरतने लगें और जनता भटकती रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैसे बाटेंगे मुझे बताएं, तब कलेक्टर ने कहा कि स्टॉल लगाकर बाटेंगे। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टॉल लगाकर बांटने में लोगों को लंबी कतार में लगना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को कहा कि किसी को भी स्वीकृति पत्र न मिले तो 181 पर कॉल करना ना बांटने वाले को मैं देख लूंगा। इस दौरान मुख्यमंत्री स्वीकृति पत्र वितरित करने में लेटलतीफी पर नाराज भी नजर आए।
खाद्य मंत्री ने विकास में लेटलतीफी को लेकर दर्ज कराई शिकायत
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने खुले मंच से मुख्यमंत्री से कहा कि आपने जिले को 3 साल पहले चुनाव के समय 10 हजार करोड़ अनूपपुर के लिए स्वीकृत किया था, लेकिन यह किस वजह से रुका हुआ है। यह तो मैं नहीं जानता, लेकिन अगर यह 10 हजार करोड़ रुपए मिल जाते, तो अनूपपुर की रूपरेखा ही बदल जाती। फिर कोई भी माई का लाल नहीं है जो हमारे विरोध में बात कर सकता। जिसमें इशारों इशारों में खाद्य मंत्री ने कलेक्टर के रवैए पर प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए सीएम से नाराजगी दर्ज कराई थी।
मुख्यमंत्री के जाते ही जारी हुआ स्थानांतरण आदेश
मुख्यमंत्री के अनूपपुर से रवाना होते ही कलेक्टर सोनिया मीना का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया गया, जिसको लेकर यह चर्चा भी शुरू हो गई कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम से नाराज होकर रवाना हुए। इसी वजह से कलेक्टर पर स्थानांतरण की कार्रवाई करते हुए जिले से हटाया गया। जिसके पश्चात जबलपुर नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ को अनूपपुर कलेक्टर बनाया गया है।