
अनूपपुर में एक युवती की शिकायत पर एक ढोंगी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवती के पेट में दर्द होने पर पिता उसे ढोंगी बाबा के पास लेकर पहुंचा था लेकिन तभी ढोंगी बाबा ने युवती के साथ अश्लील हरकत कर दी। युवती ने उसका विरोध किया और पिता को पूरी बात बताई। जिसके बाद पिता बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पीड़ित युवती अनूपपुर की रहने वाली है जिसने पुलिस को बताया कि उसका कुछ दिन से पेट दर्द हो रहा था। जिसके कारण पिता उसे पटोरटोला के वार्ड नंबर 2 में रहने वाले नादिर अली के घर लेकर गए। नादिर अली ने पेट दर्द ठीक करने की बात कही और उसे अकेले अपने कमरे में ले गया। वहां नादिर ने उसे लिटा दिया और फिर कपड़े हटाकर पेट और सीने में हाथ लगाने लगा। युवती ढोंगी नादिर के मंसूबे भांप गई और तुरंत बाहर आकर पिता को पूरी बात बताई।
यह भी पढ़ें- bee attack: अस्पताल में मधुमक्खियों का अटैक, बीवी ने पति को साड़ी के पल्लू से ढ़ांककर बचाया, देखें वीडियो
बेटी के साथ हुई अश्लील हरकत का पता चलते ही पिता तुरंत बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी नादिर अली के खिलाफ एस.सी. एस.टी. एक्ट और 354 की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। रविवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Dirty Romance: हॉस्पिटल की छत पर महिला मित्र के साथ पकड़ाया कर्मचारी, नर्स पहुंची तो दोनों कपड़े पहनकर भागे, देखें वीडियो
Published on:
19 May 2024 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
