
Fire broke out in HDFC Bank: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में तहसील के पास स्थित एचडीएफसी बैंक में रविवार सुबह आग लगने से फर्नीचर, कंप्यूटर सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। पांच फायर वाहन की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। बैंक कर्मचारियों के अनुसार कैश सुरक्षित है।
घटना सुबह लगभग 7 बजे की बताई जा रही है। राहगीरों ने बैंक से धुआं निकलता देखा। इसकी सूचना बैंक सुरक्षा गार्ड जमुना तिवारी को दी। गार्ड ने तत्काल सूचना प्रबंधन के साथ-साथ जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया लेकिन तब तक बैंक का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।
बैंक की सीलिंग के अलावा कंप्यूटर सिस्टम, फर्नीचर व अन्य उपकरण जल गए हैं। घटनास्थल पहुंचे बैंक मैनेजर का आग बुझाने के दौरान हाथ झुलस गया। वहीं बैंक मैनेजर ने कैश पूरी तरह सुरक्षित बताया है साथ यह भी कहा कि फायर ऑडिट अभी 2 महीने पहले ही कराई गई थी।
तापमान बढ़ते ही आगजनी की घटनाएं भी लगातार सामने आने लगी हैं। रविवार की सुबह कोतमा नगर के समीपी गांव बुढानपुर में कृषक प्रेमलाल प्रजापति के घर में आग लगने से घर की छानी, धान, जरूरी दस्तावेज, लकड़ी सहित अन्य घरेलू सामग्री जलकर खाक हो गई। आग लगने से लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है। सूचना पर नगर पालिका के फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जाता है कि प्रेमलाल के घर के समीप ही कुछ कचरा जलाया जा रहा था इस दौरान हवा चलने से आग की लपटे प्रेमलाल के घर तक पहुंच गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करते हुए घर की छानी, धान सहित अन्य सामग्री को जला दिया। आसपास के हैंड पंप व घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नही मिली। बाद में फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
Published on:
14 Apr 2025 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
