19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंसाफ के लिए लगाए पुलिस के चक्कर, थककर गैंगरेप पीड़िता ने गले में बांधा फंदा

आरोप- बार-बार शिकायत करने के बाद भी एसपी-टीआई ने नहीं सुनी फरियाद...

2 min read
Google source verification
gangrape.jpg

अनूपपुर. इंसाफ की आस लिए उसने बार-बार पुलिस का दरवाजा खटखटाया लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसकी हिम्मत टूट गई और उसने पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। ये सनसनीखेज मामला अनूपपुर जिले का है जहां एक गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद पीड़िता के परिजन ने गैंगरेप करने वाले आरोपियों पर ही महिला की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने के आरोप लगाए हैं।

इंसाफ की आस में बार-बार लगाई गुहार
अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना इलाके के बेलगवां गांव की रहने वाली एक महिला ने पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि महिला के साथ 8 जून को पति के घर पर न होने पर तीन युवकों ने हैवानियत की थी और घर में घुसकर उसके साथ गैंगरेप किया था। पीड़िता ने नीलाम्बर मेहरा, सरोज मेहरा, कृष्णदिन पर बारी-बारी से रेप करने के आरोप लगाते हुए कई बार पुलिस थाने, एसपी तक गुहार लगाई थी लेकिन कई दिन गुजरने के बाद जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो गैंगरेप का दर्द झेल रही महिला की हिम्मत टूट गई और उसने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता के दफ्तर में युवती को गोली लगने के मामले में बड़ा अपडेट


परिजन के गंभीर आरोप
एक तरफ जहां गैंगरेप पीड़िता के परिजन पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनका ये भी आरोप है कि गैंगरेप के आरोप में घिरे लोगों ने ही पीड़िता की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर फांसी पर लटकाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसपी जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से काउंटर शिकायत की गई थी। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था और जांच की जा रही थी।

देखें वीडियो- महिला ने बीच रोड पर उड़ाए 500-500 के नोट