18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के गूंजे जयघोष

बाजे गाजे के साथ निकली प्रथम पूज्य की झांकी

2 min read
Google source verification
Ganpati Bappa Morya next year you come early Gunje acclamation

गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के गूंजे जयघोष

भालूमाड़ा. नगर में चल रहे गणेश उत्सव का समापन शनिवार से प्रारंभ हो गया। नगर के अनेक मुहल्लों वार्डों में गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करते हुए लोगों ने शनिवार को पूजन की समाप्ति के पश्चात गाजे.बाजे के साथ उनकी विदाई कर विसर्जन किया।
नगर के वार्ड क्रमांक 12, वार्ड क्रमांक 11, वार्ड क्रमांक 8,9,10 सहित अनेक लोग जो अपने घरों मोहल्लों में गणेश जी की प्रतिमाएं रखकर पूजा अर्चना कर रहे थे उन्होंने उन प्रतिमाओं का श्रद्धा भक्ति के साथ विसर्जन किया। नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 9 में निर्मित विसर्जन कुंड में लोगों ने प्रतिमाओं का विसर्जन किया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पूजा समिति के लोग पहुंचे हुए थे।
विसर्जन स्थल में दिखी कमी
विसर्जन के लिए बनाए गए विसर्जन कुंड के समीप ना तो कोई पालिका का जिम्मेदार था और ना ही भालूमाड़ा पुलिस नजर आई। शाम लगभग 5 बजे तक कुंड के समीप कोई भी नहीं था। उसके बाद जब लोग प्रतिमाओं को लेकर पहुंचे तब भी वहां कोई नजर नहीं आया केवल नगर पालिका के कर्मचारी ही वहां पर नजर आए। जबकि भीड़भाड़ व अत्यधिक लोगों की उपस्थिति में किसी बड़े अधिकारी साथ ही पुलिस बल को होना चाहिए था लेकिन नजर कोई नहीं आया । विसर्जन कुंड में मूर्तियों का विसर्जन किया गया और जो पूजा स्थल की सामग्री थी उसे भी कुंड में ही डाला गया हालांकि इसके लिए नगरपालिका के कर्मचारियों ने लोगों को मना किया तो उनका कहना था कि पूजन सामग्री को कहां फेंके लोगों का सुझाव था कि विसर्जन कुंड के पास ही डस्टबिन रखा जाए जिसमें पूजन सामग्री को डस्टबिन में डलवा कर फिर उसे सुरक्षित रख उसका प्रवाह कर दिया जाए ।
रविवार को भालू माड़ा की लगभग 15 मूर्तियों का विसर्जन कुंड में किया गया। वहीं शनिवार को लगभग 9 मूर्तियों का विसर्जन किया गया था। जबकि जमुना में 10-12 स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी वहां से मूर्तियों का विसर्जन कुंड में ना करके लोग अपने अपने हिसाब से ओसीएम नदी व अन्य स्थानों पर विसर्जन करने पहुंचे। रविवार को भालूमाडा में विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बच्चे महिलाएं गाजे.बाजे के साथ अपने गणपति को विसर्जन करने पहुंचे। विसर्जन स्थल पर रविवार को नगर पालिका की पूरी टीम मुस्तैद रही। वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रहा।
साथ ही कुंड में व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी। प्रकाश के साथ-साथ विद्युत अवरोध होने पर जनरेटर की व्यवस्था की गई थी। विसर्जन कुंड में देर रात 10 बजे तक मूर्तियों का विसर्जन निरंतर जारी रहा और पूरे क्षेत्र में शांति व भाईचारे के साथ गणेश उत्सव का समापन हुआ।