
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर अंबिकापुर रेल खंड पर एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे का शिकार हुई मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के बाद रेल खंड पर यातायात ठप हो गया. रेल यातायात जाम हो जाने से हजारों यात्रियों को परेशान का सामना करना पड रहा है.
अनूपपुर अंबिकापुर रेल खंड पर बीती रात यह दुर्घटना हुई. जानकारी के अनुसार शनिवार की मध्यरात्रि यह मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके एक एक कर पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी अंबिकापुर से बिजुरी रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी. मालगाड़ी रात्रि लगभग 2:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई.
मालगाड़ी के दुर्घटनागस्त होने के बाद अनूपपुर अंबिकापुर रेल खंड पर रेल यातायात ठप हो गया. यहां रात्रि से ही ठप रेल यातायात रविवार सुबह तक प्रारंभ नहीं हो सका है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है. दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के कारण यात्री गाड़ियों का परिचालन भी रुका हुआ है.
दरअसल बोरी डांड से अंबिकापुर तक सिंगल ट्रेक है. आने—जाने के लिए एकमात्र ट्रेक होने की वजह से मालगाड़ी की दुर्घटना भारी पड गई है. इसके कारण सिंगल ट्रेक की वजह से यात्री गाड़ियों का परिचालन भी रुक गया था जोकि अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया है. रेलवे कर्मचारी अभी भी मरम्मत के काम में जुटे हुए हैं.
Published on:
24 Oct 2021 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
