
किसी क्राइम सीरियल की तरह पति का कत्ल करने के बाद उसकी लाश को घर के अंदर ही दफन करने वाली कातिल पत्नी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामला अनूपपुर जिले का है। जहां 20 नवंबर 2019 को करौंदाटोला गांव की रहने वाली प्रतिमा बनावल ने पति को मौत के घाट उतार दिया था। मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए कुछ दिनों में इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया था।
पति को मारकर रसोई में दफनाई थी लाश
करौंदाटोला के रहने वाले मोहित बनावल की गुमशुदगी उसके बड़े भाई संतराम बनावल ने तब थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो पता चला कि 20 नवंबर 2019 को मोहित को गांव के आसपास देखा गया था। इतना ही नहीं पुलिस को इस बात की जानकारी भी लगी की मोहित की पत्नी प्रतिमा का बर्ताव कुछ दिनों से बिगड़ा हुआ है और वो किसी को घर में घुसने नहीं देती है। इससे पुलिस को शक हुआ और जब पुलिस घर में पहुंची तो देखा कि घर की रसोई में एक मिट्टी के चूल्हे के नीचे मिट्टी गीली थी और उस पर लिपाई की गई थी। पुलिस ने सरिया डाला तो मिट्टी गीली थी और बदबू भी आने लगी थी।
पति की 'कब्र' पर बैठकर बनाती थी खाना
पुलिस ने शक के आधार पर जब रसोई में खुदाई कराई तो वहां पर लापता मोहित बनावल की लाश बरामद हुई थी। जिसके बाद कातिल पत्नी प्रतिमा ने पूछताछ में बताया था कि उसने खाने में नशे की दवा मिलाकर पहले पति को बेहोश किया और फिर उसके हाथ पैर बांधकर गला दबाकर उसकी हत्या की थी। इसके बाद खुद ही घर की रसोई में गड्ढा कर पति की लाश को दफना दिया था जिससे किसी को उसके जुर्म का पता न चले। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था और तब से केस कोर्ट में चल रहा था। जिस पर सुनवाई करते हुए अब कोर्ट ने कातिल पत्नी प्रतिमा को आजीवन कारावास व 3000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।
Published on:
14 Dec 2023 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
