27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जीवन बनाने निकाली साइकिल रैली

विश्व साइकिल दिवस: लोगों से कहा-प्रदूषण को भगाना है, देश को बचाना है, साइकिल का अधिक करें उपयाोग

less than 1 minute read
Google source verification
Here the youth took out a cycle rally to protect the environment and c

यहां युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जीवन बनाने निकाली साइकिल रैली

अनूपपुर। आजादी के ७५ वें वर्ष अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ३ जून को युवा केंद्र अनूपपुर ने विश्व साइकिल दिवस के मौके पर साइकिल रैली का आयोजन किया। जहां अमरकंटक तिराह से हर्री फाटक के बीच युवाओं ने साइकिल रैली निकाली। साइकिल पर सवार युवाओं ने साइकिल को चलाना है,प्रदूषण को भगाना है। देश को बचाना है तो साइकिल को अपनाना है के संवाद को नारे में पिरोया। सुबह निकाली गई रैली में आधा सैकड़ा युवा व किशोरों ने अभियान में हिस्सा लिया। नेहरु युवा केन्द्र के कार्यकर्ता ने बताया कि वर्तमान में बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल की कीमत भी आसमान छू रही है। पेट्रोलियम पदार्थो से चलने वाले वाहन के धुंए से प्रदूषण भी बढ़ रहा है। जबकि साइकिल बिना बजट बढ़ाए लोगों की जरूरतों को आसानी से पूरी कर देती है। इससे प्रदूषण का भी खतरा नहीं होता है। साइकिल पर्यावरण के अनुकूलन में शामिल है। इसे चलाने से जहां शरीर भी स्वस्थ्य रहता है, वहीं गंभीर दुर्घटनाओं की भी आशंका नहीं रहती है। हालंाकि मेडिकल साईंस भी मानती है कि साइकिलिंग से शरीर की कैलोरी टूटती है। मोटापा को आसानी से दूर किया जा सकता है। इससे सांस सम्बंधित समस्याएं भी नहीं बनती, बल्कि रिस्पायरेशन सिस्टम स्टॉंग बनता है। साइकिल चलाना सारी व्यायामों के बराबर है। इसे हरेक नागरिक को पूर्वत समयानुसार फिर से उपयोग में लाना चाहिए। इसके कुछेक उदाहरण भी बीच बीच सामने आए हैं, जब कोई सांसद, मंत्री साइकिल से संसद भवन पहुंचता हैं। यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली की ओर हर साल ३ जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जा रहा है। 2018 में अंतरराष्ट्रीय साइकिल दिवस घोषित किया गया था।
---------------------------------------------