
कैसी ये लापरवाही...जिला अस्पताल की बोर हुई फेल, पानी के लिए तरसे जिला अस्पताल के मरीज व स्टाफ
माहभर पूर्व किए गए थे सुधार, फिर पानी के लिए भटकने को मजबूर हुए मरीज और स्टाफ
अनूपपुर। जिला अस्पताल परिसर में मरीजों सहित कार्यरत स्टाफों के लिए पानी की समस्याओं से माह भर पूर्व दिलाया गया निजात फिर से अस्पताल की मुसीबत के रूप में बन आई है। रविवार १० जून को दिनभर अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके अभिभावक पानी के लिए तरसते नजर आए। यहां तक जिला अस्पताल के स्टाफ व डॉक्टर भी अपनी जरूरतों को पूरा करने पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे। बताया जाता है कि परिसर में बोर कराए गए तीन बोरों में जलस्तर के अभाव में दो बोर फेल हो गए है, जो एक शेष बचे हैं उससे मात्र डायलसिल यूनिट के अनुसार जलापूर्ति हो रही है। लेकिन वह भी दो मरीजों के उपचार में ४००० लीटर प्रति डायलसिस के हिसाब से अपर्याप्त साबित हो रहा हैं। जिसके कारण मात्र डायलसिस यूनिट के लिए जलापूर्ति कराते हुए शेष वार्डो, शौचालयों, ऑपरेशन थियेटर तथा पीने के लिए वाटरकुल मशीनों तक पहुंच रहा पानी रविवार को पूरी तरह बंद रहा। जिसके कारण दिनभर मरीज और अभिभावक पानी के लिए परेशान रहे। मरीजों के अभिभावकों ने आसपास के वार्डो में निवासरत लोगों से पानी मांग गुजारा किया। लेकिन आश्चर्य पानी की बढ़ती समस्या के निराकरण के लिए कोई भी अधिकारी सामने नहीं आए। अस्पताल सूत्रों के अनुसार पूर्व में भी डायलसिस यूनिट के पाइपलाईन से अन्य जरूरी मार्गो को जोड़ा गया था। लेकिन डायलसिस यूनिट के लिए कम पड़ रहे पानी को देखते हुए पुन: अन्य रूट के कनेक्शन को हटा दिया गया। जबकि अन्य फेल हुए दो बोर में अबतक सुधार कार्य नहीं कराए गए। जिसके कारण माहभर पूर्व की बनी अव्यवस्थाओं में पुन: जिला अस्पताल सिमट गया। जबकि जिला अस्पताल में रोजाना ८-१० प्रसव केस, सहित ६-७ ऑपरेशन केस तथा १५०-२०० मरीजों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन डॉक्टरो के पास पानी की समस्या ने उनकी मुसीबत बढ़ा दी। डॉक्टरों का कहना है कि रविवार के कारण आज मरीजों की संख्या कम रही, लेकिर सोमवार को प्रथम दिन तीन सैकड़ा से अधिक आने वाले मरीजों के लिए पानी की आवश्यकता तो होगी।
वर्सन:
जानकारी मिली है। जलस्तर की कमी के कारण दो बोर फेल है। जल्द ही पानी की समस्या को दूर करने व्यवस्था बनवाता हूं।
डॉ. आरपी श्रीवास्तव, सीएमएचओ अनूपपुर।
Published on:
11 Jun 2018 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
