28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉकर्स जोन के अभाव में पटरियों पर सज रहा सब्जी बाजार, कागजों में दफन हॉकर्स जोन की योजना

हॉकर्स जोन के अभाव में पटरियों पर सज रहा सब्जी बाजार, कागजों में दफन हॉकर्स जोन की योजना

2 min read
Google source verification
In the absence of the Hawker's Zone, the vegetable market, dressed on

हॉकर्स जोन के अभाव में पटरियों पर सज रहा सब्जी बाजार, कागजों में दफन हॉकर्स जोन की योजना

जगह के अभाव में सडक़ों पर लग रहा वाहनों का जाम, पैदल यात्रियों की बढ़ रही मुश्किलें
अनूपपुर। शहर में सब्जी बिक्रेताओं लिए पर्याप्त स्थान तथा सुविधाएं नहीं मिलने के कारण अब हर गलियों में अपनी एक सब्जी मंडी आबाद हो गई है। नगरीय क्षेत्र में मुख्य बाजारी क्षेत्र के सब्जी मंडी के अलावा अन्य कोई स्थान निर्धारित नहीं है। इसके बाद भी शहर के प्रत्येक मुख्य मार्गों अमरकंटक तिराहा मार्ग से तुलसी महाविद्यालय तक तथा इंदिरा तिराहा से सब्जी मंडी मार्ग तक सब्जी की नियमित दुकानें लग रही है। जिसके कारण आए दिए सडक़ों के किनारे पर सब्जी बिक्रेताओं का कब्जा होने के कारण जाम की समस्या बन आती है। जबकि नगरपालिका इसके लिए रोजान बैठकी की वूसली भी करती है, लेकिन स्थान निर्धारित कर दुकानदारों को व्यवस्थित करने की कोई पहल नहीं कर रही है। परिणामस्वरूण वर्षो बाद भी हॉकर्स जोन के आए प्रस्ताव पर कोई मुहर नहीं लग सका। जिससे आज भी छोटे-मोटे व्यापारी सडक़ों के किनारे सब्जी- फल सहित अन्य सामान बेचने की दुकानें सजा रहे हैं। बाजार को देखे तो एक ओर सब्जी बाजार सहित मुख्य बाजार क्षेत्र होने व रेलवे जक्शन के कारण मुख्य मार्ग पर शाम के समय आमलोगों के साथ यात्रियों की भीड़ अधिक हो जाती है। जहां शाम के समय विभागीय छुट्टी के बाद बाजार खरीदारी के लिए लोगों का हुजूम मुख्य बाजार मार्ग पर उतर पड़ता है। लेकिन सडक़ किनारे लगे सब्जी बाजार तथा सब्जी बाजार में कम स्थानों के कारण बेतरतीत सजी दुकानों के कारण लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। इस दौरान अगर कोई बाइक सवार या सायकिल सवार बाजार में घुस जाए तो एक दिशा से दूसरी दिशा में भी निकला मुश्किल हो जाता है।
नगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में हॉकर्सजोन के लिए प्रस्ताव बनाए गए थे। इसके लिए इंदिरा तिराहा के पास कुछ स्थानों पर व्यापारियों को दुकाने लगाने की इजाजत दी गई। लेकिन हॉकर्स जोन के लिए पर्याप्त जमीन की अनुपलब्धता के कारण इसे मूत रूप नहीं नहीं दिया जा सका। इसके बाद पुन: सामतपुर तालाब पर लोगों की चहल पहल बनाने के लिए वहां सब्जी बाजार बसाने का प्रस्ताव बनाया गया, वहां भी प्रस्ताव बनकर रह गया। अंत में नवनिर्मित चिल्ड्रेन पार्क के स्थल पर हॉकर्स जोन बसाने की योजना बनाई गई, लेकिन वहां अब बच्चों के लिए जनभागीदारी के तहत पार्क का निर्माण करा दिया गया। इसके कारण हॉकर्स जोन बसाने का फैसला अब कागजों तक ही सीमित हो गया। जिसके कारण उनके दुकानों से सामने ये प्लास्टिक की शेड लगाकर दुक़ान खोल रहे है।
वर्सन:
सब्जी बिक्रेताओं के लिए पर्याप्त स्थान की कमी बन रही है। हालांकि पूर्व में ईदगाह के पास बाजार लगाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन तत्काल वहां कोई व्यवस्था नहीं कराया गया है। परिषद से चर्चा कर व्यवस्था बनाई जाएगी।
रामखेलावन राठौर, अध्यक्ष नगरपालिका अनूपपुर।

Story Loader