
अनूपपुर. आपने कई बार सुना होगा कि पति से परेशान होकर पत्नी मायके चली गई है लेकिन अनूपपुर में इसे बिलकुल उलटा मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी अपने पति को परेशान कर बार-बार अपने मायके में जाकर रहने लगती है। पति पत्नी की हरकतों से परेशान हो चुका है और इस बार उसने पत्नी को मायके से वापस बुलाने के लिए अनोखी जिद पकड़ ली है। पति ने अपने हाथ की नस काट ली है जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। पति का कहना है कि शायद ऐसा करने से उसकी पत्नी की अक्ल ठिकाने आ जाए और वो घर वापस लौट आए।
बार-बार पत्नी चली जाती है मायके-पति
मामला जिले के मेडियारास का है जहां रहने वाले मोहम्मद सुल्तान ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली। उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है। मोहम्मद सुल्तान का कहना है कि उसकी शादी साल 2010 में उमरिया जिले के मानपुर बलौद में हुई थी। उसके दो बच्चे हैं वो अनूपपुर में काम करता है और 1015 दिनों में एक बार अपने घर आता है। घर आने पर पैसे व गृहस्थी का सामान लेकर पत्नी को देता है और एक दो दिन रुककर वापस चला जाता है। लेकिन इसके बावजूद पत्नी उसका सम्मान नहीं करती उलटे छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती है और अपने मायके चली जाती है, वापस नहीं आती है। वो कहती है कि पैसे दे दो लेकिन घर मत आओ।
सास-ससुर पर लगाया मारपीट का आरोप
मोहम्मद ने बताया कि 20 दिसंबर को भी पत्नी विवाद कर अपने मायके चली गई। जब वो पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचा तो सास-ससुर ने उससे विवाद किया और मारपीट कर वापस भगा दिया। पत्नी ने भी साथ आने से मना कर दिया। जिससे नाराज होकर वो घर लौटा और पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर हाथ की नश काट ली। उसका कहना है कि शायद ऐसा करने से उसकी पत्नी को अक्ल आ जाए और वो वापस अपने घर लौट आए। पुलिस ने पीड़ित की बातें सुनने के बाद मामले की जांच शुरु कर दी है।
देखें वीडियो-
Published on:
27 Dec 2022 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
