
snake wrapped shivling
अनूपपुर. सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है। सावन महीने में भक्त तो भक्त जीव जंतू भी भगवान शिव की तपस्या में जुट जाते हैं। ऐसा ही एक अद्भुत नजारा पवित्र नगरी अमरकंटक से सामने आया है। जहां सावन महीने में नागराज भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आए। पवित्र नगरी अमरकंटक के ज्वालेश्वर शिव मंदिर में बड़ा भारी सांप शिवलिंग पर जाकर लिपट गया। मंदिर में मौजूद लोगों ने इस अद्भुत नजारे को अपने मोबाइल में कैद किया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
शिवलिंग से लिपटा सांप
सावन के महीने में शिवलिंग से सांप के लिपटने का जो वीडियो सामने आया है वो अमरकंटक के ज्वालेश्वर शिव मंदिर का है। मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में शिव मंदिर में जब एक बड़ा सांप जाकर शिवलिंग से लिपटा तो वहां मौजूद भक्त इस नजारे को देख हैरान रह गए। कुछ देर तक शिवलिंग से लिपटने के बाद सांप आसपास की अन्य मूर्तियों और नंदी के पास जाकर बैठ जाता है और थोड़ी देर बाद चुपचाप बिना किसी को नुकसान पहुंचाए मंदिर से वापस चला जाता है।
देखें वीडियो-
सावन में सांप की तपस्या
माना जाता है कि सांप भगवान शिव के गले का आभूषण है और सांप को भगवान शिव का अखंड भक्त भी कहा जाता है। ऐसे में सावन के महीने में सांप का जाकर शिवलिंग से लिपटने की इस घटना को लोग सावन में सांप की तपस्या बता रहे हैं। कुछ लोग इसे भगवान का चमत्कार और अद्भुत घटना भी बता रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिनमें सांप या तो शिवलिंग से जाकर लिपटा है या फिर शिवलिंग के पास फन फैलाकर बैठा हुआ है। बीते महीने उज्जैन से इसी तरह की खबर सामने आई थी जिसमें शिवलिंग के पास एक विशाल नाग फन फैलाकर बैठा गया था उस खबर को पूरा पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें...Video में देखें भगवान भोलेनाथ का चमत्कार ! शिवलिंग से लिपटा विशाल नाग
देखें वीडियो-
Published on:
05 Jul 2023 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
