1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करेला चढ़ा नीम: नशेरी पति को शराब पीने से पत्नी ने की मनाही, तो नशे की हालत में पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी करने किया प्रयास

करेला चढ़ा नीम: नशेरी पति को शराब पीने से पत्नी ने की मनाही, तो नशे की हालत में पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी करने किया प्रयास

2 min read
Google source verification
karela chada Neem: The prohibition of alcoholic husband by drinking al

करेला चढ़ा नीम: नशेरी पति को शराब पीने से पत्नी ने की मनाही, तो नशे की हालत में पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी करने किया प्रयास

पत्नी ने मौत के फंदे से नीचे उतार किया अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर। कोतवाली थानांतर्गत वार्ड क्रमांक ९ निवासी ३२ वर्षीय रामा बैगा पिता बब्भू बैगा ने रविवार ९.३० बजे अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। जहां ऐन मौके पर पहुंची पत्नी तारा बैगा ने फंासी के फंदे से झूलने से पूर्व पति के गर्दन से फांसी का फंदा हटा नई जिदंगी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह से लगातार उपचार के बाद शाम को रामा बैगा को होश आया। लेकिन मानसिक तौर पर बेसुध नजर आया। बताया जाता है कि दो छोटे-छोटे बच्चों के पिता युवक रामा बैगा अनूपपुर में ईंट, गाड़ा की दुकान में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है तथा शराब पीने का आदि है। रविवार की सुबह भी रामा बैगा अत्याधिक शराब के नशे में घर आया था, जहां शराब पीने को लेकर पत्नी से उसका विवाद हुआ। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के चंद समय बाद रामा बैगा ने अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसी बीच पत्नी को किसी अप्रिय घटना होने की आशंका लगी और वही आशंकाओं में दरवाजा खुलवाने पहुंच गई। लेकिन रामा बैगा ने दरवाजा नहीं खोला। तभी दरवाजा नहीं खुलने से घबराई पत्नी तारा ने कमरे के बने दरवाजे को तोडक़र अंदर प्रवेश किया, तो देखा कि उसका पति घर के छत से लगी बल्ली में साड़ी का फांसी का फंदा बनाकर झूलने का प्रयास कर रहा है। पत्नी के अनुसार उसका पति रामा बैगा फंासी का फंदा अपने गले में लगाकर पीछे के हिस्से में गांठ बांध रहा था, तभी चीखते-चिल्लाते हुए पति के पास पहुंची तथा झटके से उसका हाथ खींचकर फंदे में बंधी अधूरी गांठ को खोलकर उसे नीचे उतारा। यहीं नहीं पड़ोस के रामा बैगा के दोस्त को बुलाकर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाने की अपील की। पत्नी का कहना है कि शराब के नशे में बेसुध हुए पति को बाइक पर बैठाकर वह जिला अस्पताल पहुंची, जहां रामा बैगा का उपचार जारी है। तारा बाई का कहना था कि पूर्व में भी रामा बैगा शराब पीकर घर आता था, लेकिन इस प्रकार की घटना कभी सामने नहीं आई। फिलहाल जिला अस्पताल में रामा बैगा का उपचार जारी है। वहीं पुलिस पत्नी के बयानों को दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है।