
अनूपपुर. अनूपपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। मामला अनूपपुर जिले के बिजुरी थाने की है जहां एक स्कूली छात्रा के साथ एक शादीशुदा शख्स ने छेड़छाड़ की। आरोपी बीते दो महीनों से छात्रा को परेशान कर रहा था और जब छात्रा से बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद पीड़िता ने अब पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
2-3 महीने से कर रहा परेशान
घटना बिजुरी थाने के एक गांव में रहने वाली 16 साल की नाबालिग युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि गांव का रहने वाला शादीशुदा उमेश साहू उसे बीते 2-3 महीने से परेशान कर रहा था। स्कूल आते जाते वक्त उसके साथ छेड़छाड़ करता था और कमेंट्स करता था। इतना ही नहीं उसने गांव में ये अफवाह फैला दी है कि वो उसकी गर्लफ्रैंड है जिससे वो परेशान हो चुकी है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उमेश की हरकतों से परेशान होकर वो उसे समझाने के लिए उसके घर गई और उसे ये सब बंद करने के लिए कहा तो आरोपी उमेश ने उसे पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की।
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
आरोपी उमेश साहू के द्वारा छेड़छाड़ व मारपीट करने के बाद पीड़ित छात्रा अपने घर पहुंची और मां को पूरी बात बताई। जिसके बाद मां बेटी को लेकर बिजुरी थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि नाबालिग छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
देखें वीडियो- होटल में रंगरेलियां करते पकड़ाए लड़के-लड़कियां
Published on:
15 Jan 2023 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
