
जिलेभर में ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकाय में समग्र ईकेवाईसी सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। 31 मई अंतिम तारीख है। इसके बावजूद अभी तक जिले भर में 3 लाख 30 हजार से अधिक लोगों के ई केवाईसी सत्यापन का कार्य नहीं हो पाया है। ई केवाइसी नहीं होने पर जून माह से पीडीएस दुकानों से खाद्यान्न नहीं मिलेगा। अनूपपुर जिले में 9 लाख 24 हजार 635 लोगों की ई केवाईसी का कार्य किया जाना है। अभी तक 5 लाख 94 हजार 461 लोगों का ई केवाईसी सत्यापन किया गया है। शेष 3 लाख 28 हजार 516 लोगों का सत्यापन का कार्य अभी तक बाकी है। शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ई केवाईसी सत्यापन किया जा रहा है जिससे कितने पात्र हितग्राही हैं इसका पता चल सके। कई ऐसे सदस्य हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है लेकिन आज भी उनके नाम समग्र में दर्ज हैं। इसके साथ ही छोटे बच्चों के नाम अभी तक दर्ज नहीं कराए गए हैं। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिले भी में आधार कैंप लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी आधार कैंपों का आयोजन अभी तक शुरू नहीं किया गया है।
जिले के पास नगरीय निकाय में आधार बनाने और आधार में सुधार की व्यवस्था नहीं है। नगर पालिका बिजुरी, डोला, बनगवां, डूमर कछार, बरगवां अमलाई में आधार सेंटर न होने के कारण लोगों को आधार कार्ड में सुधार और नए आधार कार्ड बनवाने के लिए छत्तीसगढ़ के मनेद्रगढ़ या कोतमा तहसील कार्यालय आना पड़ता है। दोनों ही स्थान की दूरी यहां से लगभग 20 से 30 किलोमीटर है। ई केवाईसी सत्यापन में समग्र में जिन सदस्यों के नाम हैं उनके आधार कार्ड न बने होने एवं इसमें त्रुटि होने के कारण समग्र सत्यापन का कार्य नहीं हो पा रहा है। नगर पालिका के अधिकारी इन्हें आधार में सुधार करवाने के लिए कह रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी आदिवासी परिवारों को होती है जो जानकारी के अभाव में शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं। बिजुरी और बरगवां अमलाई में निकाय कार्यालय में पूर्व में आधार केंद्र संचालित थे लेकिन बंद हो गए हंै।
केवाइसी का कार्य अभी किया जा रहा है , जिन स्थानों पर आधार सेंटर बंद है। वहां संबंधित को निर्देश करते हुए यह प्रारंभ कराया जाएगा। इसके साथ ही आधार कैंप का आयोजन भी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में किया जाएगा। हर्षल पंचोली, कलेक्टर अनूपपुर
Published on:
28 May 2025 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
