
मप्र. विधानसभा स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति ने गांवों के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
अनूपपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति के सदस्यों ने अनूपपुर जिले में पंचायती राज द्वारा सम्पादित किए गए निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। समिति के सदस्यों द्वारा स्थल भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता की भी जांच की गई। इस दौरान विधानसभा समिति के सभापति विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह के साथ समिति के अन्य विधायक सदस्य केदारनाथ शुक्ल, दिव्यराज सिंह, राजेंद्र पांडेय "राजू भैया" सहित कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, जिपं सीईओ सरोधन सिंह, अवर सचिव स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति राजेंद्र वर्मा, पंचायती राज संचालनालय के उप संचालक, पंचायती राज विभाग के अधिकारी कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान सम्बंधित जनपद अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में किए गए निर्माण कार्यों सडक़, प्रधानमंत्री आवास, नलकूप, कपिलधारा कूप, शौचालय, मेड़ बधान, हैंडपम्प, नल जल योजना, खेत तालाब, खेल मैदान, मुक्तिधाम आदि की जानकारी देने के साथ रोपित किए गए पौधों की वस्तुस्थिति की जानकारी एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं पंचायत भवन, विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र की भी जानकारी दी। समिति द्वारा पेंशन प्रकरण, मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री आवास की किश्तों के वितरण की जानकारी लेने के साथ खाता बही की जांच एवं बैंक पासबुक से मिलान करवाई गई। समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों से पंचायत द्वारा किए गए कार्यों के सम्बंध में पूछताछ एवं आवश्यकताओं के सम्बंध में चर्चा की। समिति के द्वारा खम्हरिया में खेल मैदान, पड़ौर में प्रधानमंत्री सडक़ एवं सीसी रोड, खेल मैदान एवं मुक्तिधाम का मुआयना किया गया। समिति ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम छोहरी स्थित पुरानी बंद पड़ी कोयला खदान जलाशय में जिला प्रशासन द्वारा मत्स्यपालन के क्षेत्र में किए गए नवाचार का अवलोकन किया गया। सदस्यों ने पौनी मछूआ सहकारी समिति के सदस्यों से चर्चा की तथा सम्बंधित अधिकारियों को मार्गदर्शन करते रहने के निर्देश दिए।
Published on:
05 Aug 2019 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
