19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elections 2023: इन 10 बूथों में नहीं है मोबाइल नेटवर्क, बिना संवाद कैसे होगा मतदान ?

अनूपपुर। अनूपपुर का पुष्पराजगढ़ विकासखंड जहां दूरस्थ क्षेत्र तथा ग्रामीण अंचल होने के कारण आज भी सडक़ तथा विद्युत विहीन ग्रामों की संख्या बहुतायत में है। वर्तमान समय में विधानसभा निर्वाचन होने को है जिसको लेकर के सडक़ तथा बिजली विहीन ग्रामों में मतदान दलों को मतदान संपन्न कराने में तथा मतदान सामग्री लेकर आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification
67.jpg

elections 2023

इसके साथ ही इन ग्रामों में सबसे बड़ी समस्या मोबाइल नेटवर्क की है जहां पर्याप्त मोबाइल नेटवर्क ना होने के कारण ऐसे मतदान केंद्र में संपर्क स्थापित करना पुलिस तथा प्रशासन के लिए काफी मुश्किल भरा होगा।

पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत 10 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की वजह से इन ग्रामों में मतदान दलों को संपर्क स्थापित करना मुश्किलों से भरा होगा। आज भी इन ग्रामों में जहां लोग मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं तो दूसरी ओर मतदान करने के लिए पहुंचने वाले मतदान दलों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही मतदान कर्मियों के साथ ही पुलिस तथा प्रशासन की टीम को भी ऐसे मतदान केंद्रों में संपर्क स्थापित करना मुश्किलों भरा होगा।

वायरलेस सिस्टम से किया जाएगा संवाद

पुलिस तथा प्रशासन की टीम द्वारा मोबाइल नेटवर्क विहीन मतदान केंद्रों में संपर्क स्थापित करने के लिए मतदान दलों को तथा यहां पर कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को वायरलेस सिस्टम प्रदान किया जाएगा। जिससे कि वह महत्वपूर्ण जानकारी एवं अधिकारियों से संवाद स्थापित कर सकें।

सडक़ व विद्युतविहीन मतदान केंद्र भी काफी

जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 273, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर 224, विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 202 सहित पूरे जिले में 699 मतदान केंद्र हैं। जहां ऐसे मतदान केंद्र भी स्थित है जहां पर विद्युत व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है और प्रशासन यहां वैकल्पिक व्यवस्था में जुटी हुई है। इसके साथ ही पुष्पराजगढ़ के कुछ स्थानों पर ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां सडक़ पहुंच मार्ग भी नहीं है तथा कच्चे रास्ते से होकर यहां पहुंचना पड़ता है। ऐसे मतदान केंद्र में मतदान दलों को मतदान सामग्री लाने ले जाने में भी परेशानी उठानी पड़ेगी।

मोबाइल नेटवर्क विहीन मतदान केंद्र में वायरलेस सिस्टम के जरिए संपर्क स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र पूरी तरह से नेटवर्क विहीन नहीं है कुछ दूरी में नेटवर्क उपलब्ध हो जाता है। विद्युत विहीन मतदान केंद्रों में वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है।
-आशीष वशिष्ठ, कलेक्टर अनूपपुर