8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

महंत ने BJP जिला अध्यक्ष को नर्मदा में नहाने से रोका, लोगों ने तोड़ दी बैरिकेड्स

BJP district president refused to bath in Narmada: मध्य प्रदेश के पर्यटक स्थल अमरकंटक में एक महंत ने बीजेपी जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम को नर्मदा में स्नान करने से मना कर दिया, जिसके बाद हंगामा हो गया। (MP News)

BJP district president refused to bath in Narmada by mahant MP News
BJP district president refused to bath in Narmada by mahant (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया फेसबुक)

MP News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित पर्यटक स्थल अमरकंटक में दूधधारा में आश्रम बनाकर रह रहे महंत ने श्रद्धालुओं के स्नान पर रोक लगा रखी है। आए दिन श्रद्धालु परेशान होते हो रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष नर्मदा स्नान के लिए पहुंचे तो उन्हें भी महंत ने स्नान से रोक दिया। विवाद पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर एक सप्ताह में कब्जा हटाने के निर्देश दिए। (BJP district president refused to bath in Narmada)

भाजपा जिला अध्यक्ष को स्नान करने से रोका

दरअसल, भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम नर्मदा स्नान के लिए दूधधारा पहुंचे। महंत ने उन्हें स्नान से मना कर दिया और विवाद करने लगे। सूचना हीरा सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी। इस पर नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्र, नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी और पटवारी एवं वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अमरकंटक के वन परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने महंत नरेंद्र गिरि को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में कब्जा हटाने का आदेश दिया। विवाद बढ़ता देख महंत नरेंद्र गिरि मौके से निकल गए। (BJP district president refused to bath in Narmada)

लोगों ने तोड़े बैरिकेड्स

इसके बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने बैरिकेड्स तोड़कर स्नान शुरू कर दिया। स्थानीय निवासियों के अनुसार महंत नियमित रूप से श्रद्धालुओं को स्नान से रोकते थे और विवाद खड़ा करते थे। (BJP district president refused to bath in Narmada)