Elephants created havoc: मध्य प्रदेश के अनूपपुर में चार हाथियों का समूह विगत तीन दिनों से राजेंद्रग्राम इलाके में विचरण कर रहा है। दिन के समय जंगलों में ठहरने के बाद रात होते ही आहार की तलाश में ग्रामीण अंचलो में पहुंचकर ग्रामीणों के घर में तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचा रहे है। गुरुवार को दिन में चारों हाथी वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के छीदपानी बीट के जंगल में डेरा डाले रहे। (MP News)
इससे पहले बुधवार की रात बघर्रा से लोहारिनटोला होते हुए जोहिला नदी पार कर बसनिहा पहुंचे। अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर विचरण करते हुए देर रात बरटोला, जींलग, छपानी होते हुए छीदपानी बीट के जंगल में पहुंचे हैं।
हाथियों ने गिरारीखुर्द में नाहर सिंह, जय सिंह, गर्जन सिंह, शिवरीचंदास में हीरालाल सिंह के घरों में तोडफ़ोड़ की। बघर्रा में गुलजार सिंह, बसनिहा निवासी संजय अवस्थी, रम्मू यादव, बरटोला निवासी रम्मू सिंह, जींलग निवासी कृष्णा सिंह, भगवान सिंह, छपानी निवासी श्यामलाल सिंह के घरों को भी नुकसान पहुंचाया।
हाथियों के निरंतर विचरण पर वन विभाग का गस्ती दल स्थानीय ग्रामीण नजर बनाए हुए हैं। इस बीच ग्रामीणों को सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का आंकलन कर राजस्व विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त टीम मुआवजा प्रकरण तैयार कर रही है।
Updated on:
20 Jun 2025 12:52 pm
Published on:
20 Jun 2025 12:45 pm